जयपुर (Jaipur), राष्ट्रबाण। राजस्थान की राजधानी जयपुर (Capital Jaipur) सहित प्रदेश के 100 से ज्यादा हॉस्पिटल (Hospital) को बम से उड़ाने की धमकी से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हॉस्पिटल को पहुंचे इन मेल में धमकी दे गई है कि ‘हॉस्पिटल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है। हॉस्पिटल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो।’
- Advertisement -
मरीजों के सुरक्षित बाहर निकाला
धमकी देने वाले ने अपनी पहचान ‘लखा आतंकवादी चिंग और कल्टिस्ट’ (‘Lakhha Terrorist Ching and Cultist’) के रूप में उजागर की है। धमकी की सूचना मोलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सर्च शुरू किया। जयपुर में सबसे पहले मोनिलेक हॉस्पिटल, इसके बाद गोपालपुरा मोड़ स्थित सीके बिरला को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। सूचना के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इमेल में लिखा है कि बम को अस्पताल बिल्डिंग के किसी कमरे के बिस्तर के नीचे और बाथरूम में छुपाया है।हालांकि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
- Advertisement -
लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं
एडिशनल पुलिस कमिश्नर (Additional Police Commissioner) के अनुसार एटीएस (ATS) और बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) के अधिकारियों को भेजा है। अस्पतालों में सर्च चल रहा है। अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है। याद रहे, 13 मई को जयपुर सहित तमाम शहरों के स्कूलों को मेल कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पुलिस ने स्कूलों की जांच की थी। कहीं से भी किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की सूचना नहीं मिली थी। 12 मई को देश के जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के 12 एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। पिछले कुछ महीने में मेल कर धमकी देने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं।