नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। भारत की रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat)ओलंपिक फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल नहीं जीत पाईं। 29 साल की विनेश 50 ग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही थीं। फाइनल मुकाबले के दिन सुबह रेसलर का वजन किया जाता है, जिसमें वह 100 ग्राम ओवर वेट निकलती हैं, जिस कारण उन्हें डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इस बीच विनेश ने रेसलिंग (Wrestling) से संन्यास भी ले लिया है। अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी (CM Naib Singh Saini) ने बड़ा ऐलान किया है।
हम सबके लिए वो एक चैंपियन
दरअसल, नायब सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि, भले ही विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) फाइनल नहीं खेल पाईं लेकिन उन्हें इनाम से लेकर सभी सुविधाएं दी जाएंगी, जो एक सिल्वर मेडलिस्ट को दी जाती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि, हरियाणा हमारी बहादुर बेटी विनेश फोगाट ने जबरदस्त प्रदर्शन करके ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश किया था। किन्हीं कारणों से वो भले ही ओलंपिक का फाइनल नहीं खेल पाई हो, लेकिन हम सबके लिए वो एक चैंपियन है। हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह की किया जाएगा। हरियाणा सरकार ओलंपिक सिल्वर मेडल विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएं देती हैं वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी। हमे आप पर गर्व है विनेश!