बालाघाट : आजादी के 77 वर्ष बाद भी मूलभूत सुविधा को तरस रहे सीताडोंगरी के ग्रामीण

Rashtrabaan
Highlights
  • विधानसभा परसवाड़ा-लामता क्षेत्र के भालेवाड़ा पंचायत की दुर्दशा

बालाघाट, राष्ट्रबाण। आजादी के 77 वर्ष गुजर जाने के बावजूद भी बालाघाट जिले के बालाघाट जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत भालेवाड़ा के ग्राम भालेवाड़ा ,डोंगरबोडी, सीताडोंगरी के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधा के लिए तरस रहे हैं। इन गांव में रहने वाले ग्रामीण के लिए पहुंच मार्ग की दयनीय स्थिति है। भालेवाड़ा से सीताडोंगरी, डोंगरबोड़ी ,भालेवाड़ा से लालबर्रा रोड़ पहुंच मार्ग से चलना दूभर हो गया है, इन गांव के स्कूली छात्र- छात्राओं को स्कूल जाने बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सीताडोंगरी, डोंगरबोड़ी ,भालेवाड़ा पंचायत से डेढ़ किलोमीटर दूर एवं डोंगरबोड़ी से भी डेढ़ किलोमीटर दूर है और दोनों तरफ से पहुंच मार्ग का खस्ताहाल है, बदहाल सड़को पर कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है।

- Advertisement -

ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भालेवाड़ा द्वारा इस मार्ग को 15 वर्ष पूर्व मिट्टी मुरूम से बनाया गया था, जबसे अभी तक इस सड़क को दोबारा नहीं बनाया गया है, न ही पंचायत के जिम्मेदारों का इस ओर कोई ध्यान है। जबकि सीताडोंगरी ग्राम में दो वार्ड 17 व 18 है इसके बावजूद भी सरपंच सचिव द्वारा रोड़ बनाने की किसी प्रकार से जिम्मेदारी नहीं समझी जा रही है, जिसका खामियाजा ग्रामीण को भुगतना पड़ रहा है । अगर इस समय सीताडोंगरी ग्राम में कोई बीमारी फैल जाए या डिलेवरी केश हो जाए तो उन तक स्वास्थ्य सेवा के लिए एंबुलेंस वाहन पहुँचाना नामुमकिन है। इसके बावजूद भी शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, न ही इस ओर पंचायत का ध्यान है। समाचार प्रकाशन के बावजूद भी जिला प्रशासन का कोई ध्यान न देना सिद्ध करता है कि प्रशासन अप्रिय घटना के इंतजार में है।

error: Content is protected !!