शहडोल (Shahdol), राष्ट्रबाण। शहडोल जिले के नवागत कलेक्टर केदार सिंह (Collector Kedar Singh) ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय शहडोल में अपना पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर ने पदभार ग्रहण कर विभिन्न प्रभागों के अधिकारियों से उनके प्रभागों और दायित्वों के संबंध में परिचयात्मक चर्चा की। 2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) के अधिकारी कलेक्टर केदार सिंह प्रदेश में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं। कलेक्टर केदार सिंह पूर्व में सीहोर (Sehore) और राजगढ़ (Rajgarh) में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत (Chief Executive Officer District Panchayat) के पद पर कार्य कर चुके हैं। नवागत कलेक्टर, संचालक पंचायत राज (Director Panchayat Raj), मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (Chief Executive Officer State Rural Livelihood Mission), चीफ जनरल मैनेजर विद्युत विवरण कंपनी लिमिटेड (Chief General Manager, Electrical Distribution Company Limited), उप सचिव मंडी बोर्ड (Deputy Secretary Mandi Board), उप सचिव खाद्य एवं नियंत्रक (Deputy Secretary Food & Controller), अपर कलेक्टर सीहोर (Additional Collector, Sehore), एडिशनल कमिश्नर इंदौर नगर निगम (District Commissioner Indore Municipal Corporation) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।