बैतूल (Betul), राष्ट्रबाण। विद्यार्थियों को अध्ययन सहित अन्य सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए प्रोत्साहित कर उनका आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए आर.डी.पब्लिक स्कूल बैतूल (R.D. Public School Betul) द्वारा अच्छा परफार्मेंश देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित कर उन्हें आउटिंग कराने की अनूठी पहल की है। पिरियोडिक टेस्ट-1 परीक्षा में सभी कक्षाओं के टॉप टेन विद्यार्थियों को आरडी पब्लिक स्कूल (RD Public School) प्रबंधन ने भारती एग्रो कलस्टर महुपानी (Bharti Agro Cluster Mahupani) में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित कर उन्हें इन्डस्ट्री विजिट और आउटिंग कराई गई। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल (Director Ritu Khandelwal) ने पिरियोडिक टेस्ट-1 में उत्कृष्ट सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देकर करियर के संबंध में संवाद किया। उन्होंने कहा कि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए शैक्षणिक ज्ञान के साथ कौशल विकास की भी आवश्यकता है।
तकनीक में हो रहे विकास का करें उपयोग
आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती खण्डेलवाल ने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने की सीख देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपने आसपास हो रहे शैक्षणिक बदलाव एवं नए करियर के अवसरों पर भी ध्यान देना चाहिये। उन्होंने विद्यार्थियों से केडबरी सहित अन्य कम्पनियों की कार्यशैली सांझा की। आरडी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर ने विद्यार्थियों से कहा कि अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए शैक्षणिक ज्ञान के साथ कौशल विकास की भी आवश्यकता है। इसलिए तकनीकि में हो रहे सतत विकास का जीवन में सदुपयोग करें। उन्होेनें एप्पल कंपनी के संस्थापक स्वीट जॉबस का उल्लेख करते हुए बताया कि हमें हमारी सीमा से बाहर जाकर पहचान बनाने के लिए ठोस प्रयास करना होगा।
सम्मान कार्यक्रम के आयोजन एवं इंडस्ट्री विजिट- आउटिंग करवाने के लिए सभी विद्यार्थियों ने डायरेक्टर ऋतु खण्डेलवाल को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।