सिवनी (Seoni), राष्ट्रबाण। सिवनी कोतवाली थाना (Seoni Kotwali Police Station) क्षेत्र अंतर्गत बबरिया रोड पर स्थित एक दुकान में दुकानदार द्वारा एक सिगरेट उधार में देने से मना करने पर 2 युवकों ने दुकानदार युवक पर चाकू से जान लेवा हमला कर दिया। घटना दिनांक 15 अगस्त 2024 दिन गुरुवार की, दोपहर दो युवक रोहित बघेल (Rohit Baghel) और प्रिंस मालवी (Prince Malavi), विनायक भरद्वाज (Vinayak Bharadwaj) की दुकान में सिगरेट लेने गए। और दोनों युवक ने एक सिगरेट उधार पर दुकानदार से मांगी। दुकानदार ने उधार देने से इनकार कर दिया। उधार में सिगरेट न देने पर दोनो युवक रोहित और प्रिंस ने दुकानदार युवक विनायक के ऊपर चाकू से हमला कर दिया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
इस हमले में दुकानदार गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद घायल दुकानदार को जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। जहाँ घायल का ईलाज जारी है। वही पुलिस घायल के बयान दर्ज कर घटना की अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है। पीड़ित के मुताबिक़ उसके साथ एक दिन पहले उधार नहीं देने की वजह से दोनों युवकों ने उसके विवाद किया था। जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद दोनों युवकों ने पुनः उसकी दुकान में आकर उधार में सिगरेट माँगी, उधार न देने पर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।