लखनऊ (Lucknow), राष्ट्रबाण। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में खाद्य सुरक्षा (Food Security) एवं औषधि प्रशासन विभाग (Administration Department) और एसटीएफफ (STFF) की संयुक्त टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एफएसडीए और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की करोड़ों की बरामदगी की है। सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार (Assistant Commissioner Brajesh Kumar) ने बताया कि अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन (oxytocin injection) का कुल मूल्य लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपए है। यह खेप बिहार (Bihar) से यूपी (Uttar Pradesh) लाई जा रही थी। इस मामले में आरोपी अनमोल पाल (Anmol Pal) एवं दिनेश पाल (Dinesh Pal) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही मुख्य सरगना तक पहुंचने के लिए दोनों से लगातार पूछताछ भी की जा रही है।
स्कॉर्पियो से लाई जा रही थी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त ब्रजेश कुमार (Assistant Commissioner Brajesh Kumar) ने बयान भी जारी किया है। उन्होंने कहा कि हमें कई दिनों से इस मामले के बारे में सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर उन्होंने गुरुवार को लखनऊ (Lucknow) के बंगला बाज़ार चौराहे से तेली बाग जाने वाली सफेद रंग की यूपी 32 जीआर 9609 नंबर की स्कॉर्पियो की तलाशी ली। इस दौरान उन्होंने गाड़ी के अंदर ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की खेप मिली।
बिहार से लाई जा रही थी
आपको बता दें कि पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि एक कमरे के अंदर सारा माल रखा हुआ है। जिसके बाद जब पुलिस बताई गई जगह पर पहुंची तो वहां पर 30 बॉक्स एवं 6 बोरी का (2,67,000 एम्पुल, 12,627 वायल 30 एमएल, 1260 वायल 100 एमएल) भंडार पाया गया। जिसके बाद सभी अवैध ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को नियमानुसार फार्म-16 पर सीज किया गया।