जेद्दा, राष्ट्रबाण। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सबसे पहले 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई। इसमें सात भारतीय और पांच विदेशी खिलाड़ी शामिल थे। सबसे पहले बोली अर्शदीप सिंह पर लगी। उनके लिए दिल्ली, चेन्नई और गुजरात के बीच लड़ाई देखने को मिली। इसके अलावा ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने इतिहास रच दिया। वे 25+ करोड़ का आंकड़ा छूने वाले खिलाड़ी बन गए।
जोंस बटलर (इंग्लैंड): जोंस बटलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उनके लिए पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होड़ देखने को मिली। इस बीच लखनऊ सुपरजाएंट्स भी दौड़ में शामिल हुई और उसकी गुजरात से भिड़ंत देखने मिली। अंत में गुजरात ने बटलर को 15.75 करोड़ रुपये में खरीदा।
श्रेयस अय्यर (भारत): आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में श्रेयस अय्यर पर 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगी। उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा। वह इस टीम की कप्तानी करते दिख सकते हैं। श्रेयस ने मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ा था, जिन्हें पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था।
ऋषभ पंत (भारत): लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा। 2016 के बाद पहली बार पंत दिल्ली के अलावा किसी और टीम से खेलते दिखेंगे। लखनऊ की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है। पंत इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका): दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा उतरे जिनका आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। गुजरात टाइटंस ने इस गेंदबाज को 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा। रबाडा पहले पंजाब के लिए खेलते थे, लेकिन पंजाब ने रबादा के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया।
अर्शदीप सिंह (भारत): पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के लिए राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर 18 करोड़ रुपये में खरीदा। अर्शदीप पर बोली की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स ने की थी और उन्हें लेने के लिए सीएसके तथा दिल्ली कैपिटल्स के बीच कुछ देर तक जंग हुई।
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): दिल्ली ने मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। स्टार्क पर पिछली बार आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी थी, जिसे आज श्रेयस ने पीछे छोड़ा। स्टार्क को इस युग के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता है।
युजवेंद्र चहल (भारत): चहल इस आईपीएल नीलामी में बिकने वाले भारत के सबसे महंगे स्पिनर बने। पंजाब ने 14 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, तभी आरसीबी और हैदराबाद भी नीलामी में कूदी। होड़ को समाप्त करते हुए पंजाब ने चहल के लिए 18 करोड़ की बोली लगाई, जिसके बाद हैदराबाद पीछे हट गया।
लियाम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड): लियाम लिविंगस्टोन के लिए आरसीबी ने 8.75 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई। लिविंगस्टोन दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ उतरे और उनके लिए हैदराबाद और आरसीबी ने शुरुआती बोली लगाई। दिल्ली और आरसीबी के बीच लिविंगस्टोन के लिए होड़ देखने मिली।
डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका): लखनऊ ने डेविड मिलर पर 7.50 करोड़ रुपये की बोली लगाई। डेविड मिलर के लिए गुजरात और आरसीबी के बीच जंग देखने मिली। मिलर का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स भी दौड़ में शामिल हुई। दिल्ली और आरसीबी के बीच मिलर के लिए भिड़ंत हुई।
केएल राहुल (भारत): मार्की खिलाड़ी के तौर पर केएल राहुल दो करोड़ रुपये के आधार मूल्य में नीलामी में उतरे। दिल्ली ने 14 करोड़ की बोली लगाई। आरसीबी और केकेआर के बीच राहुल को लेने के लिए होड़ देखने को मिली। दिल्ली ने भी राहुल के लिए रुचि दिखाई और केकेआर के साथ बोली में शामिल हुई।
मोहम्मद शमी (भारत): मार्की खिलाड़ी के दूसरे सेट में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आए। शमी का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था और उन्हें लेने के लिए सीएसके और केकेआर के बीच होड़ देखने मिली। केकेआर के 10 करोड़ के दाम पर टाइटंस पीछे हट गई। हैदराबाद ने शमी को इस दाम पर खरीदा।
मोहम्मद सिराज (भारत): तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए गुजरात और सीएसके ने शुरुआती बोली लगाई और दोनों फ्रेंचाइजी के बीच तेजी से होड़ देखने मिली। सिराज का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था, लेकिन कम ही समय में बोली आठ करोड़ पार चली गई। गुजरात ने सिराज को 12.75 करोड़ रुपये में लिया।