बिहार में एनआईए की छापेमारी : पार्षद के घर से मिले बांग्लादेशी हथियार; वैशाली में हाजीपुर और बागमली समेत तीन जगहों पर भी हुई छापेमारी

Rashtrabaan

छपरा, राष्ट्रबाण। बिहार में बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने कई जगहों पर छापेमारी की। वैशाली और सारण जिलों में ये छापेमारी हथियार तस्करी और संभावित बांग्लादेशी कनेक्शन के मामले में हुई। सारण में मुख्य पार्षद आयषा खातून और उनके बेटे मोहम्मद करमुल्लाह अंसारी के घरों पर एनआईए ने तलाशी ली। वैशाली में हाजीपुर और बागमली समेत तीन जगहों पर भी छापेमारी हुई। ये छापेमारी हथियार तस्कर प्रिंस के ठिकानों पर हुई।

- Advertisement -

विदेशी मुद्रा के लेन-देन के भी आरोप

सारण जिले के परसा नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आयषा खातून के दो घरों पर एनआईए की टीम ने तलाशी ली। उनके बेटे और वार्ड पार्षद मोहम्मद करमुल्लाह अंसारी के घर से बांग्लादेशी हथियार मिलने की खबर है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। करमुल्लाह पर पहले भी बांग्लादेशियों को बुलाने, हथियार रखने और विदेशी मुद्रा के लेन-देन के आरोप लग चुके हैं। तत्कालीन डीआईजी मनु महाराज के कार्यकाल में भी उनके यहां छापेमारी हुई थी।

- Advertisement -

वैशाली में तीन जगहों पर छापेमारी

वैशाली जिले में भी एनआईए ने तीन जगहों पर छापेमारी की। हाजीपुर के एसडीओ रोड स्थित एक मकान में सुबह 5 बजे ही एनआईए की टीम पहुंच गई थी। कई घंटों तक टीम ने घर की तलाशी ली। इसके अलावा बागमली कृष्णापुरी में भी छापेमारी की गई। वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि हाजीपुर एसडीओ रोड, बागमली कृष्णापुरी समेत जिले में तीन जगह पर एनआईए की टीम छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बाकी जानकारी एनआईए ही देगी। सूत्रों के मुताबिक, ये छापेमारी हथियार तस्कर प्रिंस के ठिकानों पर हुई।

13 सितंबर को सीतामढ़ी में हुई थी छापेमारी

इससे पहले 13 दिसंबर को सीतामढ़ी जिले में भी एनआईए ने छापेमारी की थी। बाजपट्टी में एक मुर्गा दुकानदार अब्दुल अलीम के घर पर टीम ने छापा मारा था। अब्दुल अलीम से लंबी पूछताछ की गई थी। उनका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया था। बाद में एटीएस के अधिकारियों ने भी उनसे पूछताछ की। ये छापेमारी असम से जुड़े एक मामले में आरोपी की निशानदेही पर हुई थी। टीम ने अब्दुल अलीम के घर में रखी पेटी, अलमारी आदि की तलाशी ली थी।

- Advertisement -

बांग्लादेशी कनेक्शन आ रहा सामने

एनआईए की इन छापेमारियों से बिहार में हथियार तस्करी और संभावित बांग्लादेशी कनेक्शन की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि एनआईए की जांच आगे भी जारी रहेगी और इस मामले में और खुलासे होने की उम्मीद है। हालांकि, अभी तक एनआईए की तरफ से आधिकारिक रूप से ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन, जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, इस मामले में और चीजें साफ होंगी।

- Advertisement -
error: Content is protected !!