नई दिल्ली, राष्ट्रबाण। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को लेकर संसद के अंदर और बाहर की स्थिति काफी गरमा गई है। संसद के बाहर कल हुई धक्का-मुक्की में भाजपा के 2 सांसद घायल हो गए हैं। इस घटना में घायल हुए प्रताप सांरगी ने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए। तो वहीं, दूसरे सासंद मुकेश राजपूत ने भी राहुल को ही इसका जिम्मेदार ठहराया है। प्रताप सारंगी के सिर में चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया। इस घटना की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी दी गई।
- Advertisement -
बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके दो सांसदों को धक्का दिया। हालांकि कांग्रेस ने बीजेपी को आरोपों को गलत बताया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाने साधते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती और स्मार्टनेस दिखाने का मंच नहीं है। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी ने शारीरिक ताकत दिखाई है। राहुल गांधी ने हमारे दो सांसदों को धक्का दिया, अगर हमारे एमपी भी हाथ उठा देते तो क्या होता। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के बयान के बाद संसद परिसर में धक्का-मुक्की को लेकर राजनीति गरमा गई है।