सिवनी, राष्ट्रबाण। पैसे कमाने के शॉर्टकट रास्ते को अपनाते हुए कुछ लोग कानून को हाथ में ले लेते है और दूसरे के पैसे पर सेंघमारी करते है। इस ही मामला सिवनी कोतवाली में सामने आया जहां एक गल्ला व्यापारी को उसके प्रतिष्ठान में काम करने वाले ने दो लाख की चपत लगा कर फरार हो गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगा नगर के गल्ला व्यापरी डब्बू सनोडिया को उसकी दुकान में कार्यरत मुनीम ने दो लाख की चपत लगा दी। जिसकी शिकायत दिनांक 17/12/2024 को डब्बू सनोड़िया ने थाना कोतवाली पहुंच की। व्यपारी ने बताया कि उसके यहां अशोक सनोड़िया ग्राम माछीवाड़ा निवासी काम करता है। उसे पैसे निकालने के लिए बंधन बैंक का दो लाख रुपये का चैक दिया गया था। अशोक ने बैंक जा कर पैसे निकाल लिए लेकिन पैसे ला क्र नहीं दिया और कही भाग गया है।
व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने ममला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी अशोक पिता गणेश सनोडिया ग्राम माछीवाड़ा को पकड़ का पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ने बैंक से पैसे निकाल कर पैसे खर्च करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी से 1 लाख 48500 रूपये और एक मोटर साइकल जप्त किया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सतीश तिवारी, उपनिरीक्षक के.के. बघेल, प्रधान आरक्षक नवीन तिवारी, आरक्षक नितेश राजपूत, अमित रघुवंशी, इरफ़ान खान का योगदान रहा।