Bamhani BanjarPolice पर गंभीर आरोप : पीड़ितों के बयान से छेड़खानी, पुलिस प्रताड़ना से परेशां था मृतक; ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Rashtrabaan

मंडला, राष्ट्रबाण। मंडला के ठरका के रहने वाले एक व्यक्ति ऩे बम्हनी पुलिस (Bamhani Banjar Police) की प्रताड़ना से अपने आप को फांसी के फंदे पर कुछ महीने पहले आत्म लीला समाप्त कर ली थी, इसी मामले में मृतक के पीड़ित परिवार बम्हनी पुलिस की कार्यवाही पर आरोप लगाया कि जो मृतक के परिवारों के बयान घटना के बाद पुलिस ने जो बयान लिए थे, वो बयान बम्हनी बंजर पुलिस द्वारा बदल दिया गया है । जिसे लेकर आज ठरका के आक्रोशित सैकडों ग्रामीणों और परिजन ऩे बम्हनी बंजर थाने के सामने एकत्रित होकर न्याय की मांग कर रहे है, साथ ही बम्हनी बंजर थाना प्रभारी प्रदीप पांडे स्थानांतरित करने की मांग कर रहे। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप हैं कीं मितलेश चक्रवर्ती ऩे आत्महत्या गाँव के कुछ लोग और बम्हनी पुलिस की प्रताड़ना कीं वजह से की थी, जिस पर उस पुलिस कर्मी के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की गई। मौके पर भारी तादाद मे पुलिस बल मौजूद रहा, बता दे कीं यह ठरका गाँव केबिनेट मंत्री संपतियां उइके का हैं। जहाँ एक व्यक्ति ऩे पुलिस प्रशासन की प्रताड़ना से आत्महत्या कर ली।

ठरका निवासी मिथलेश चक्रवर्ती ऩे आत्महत्या कर ली, बम्हनी पुलिस (Bamhani Police) मौके पर पहुंची और जांच कीं। गाँव के दो लोगो को पुलिस द्वारा थाने लाया गया, इस घटना को लेकर ग्रामीण पुलिस कीं कार्यप्रणाली को लेकर नाखुश थे, जिसे लेकर आज ठरका गाँव के ग्रामीण और परिजनों ऩे थाने में पदस्त थाना प्रभारी प्रदीप पांडे के खिलाफ कार्यवाही की मांग की, साथ ही परिजनों ने चेतावनी दी की कार्यवाही न होने पर और उग्र रूप से प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना हैं बम्हनी थाने के जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही कीं जाए। मामले को तूल पकड़ता देख भारी पुलिस बल थाने पर मौजूद था। करीब 5 घंटे तक पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहा सुनी चलती रही। पुलिस कीं काफी समझाईश के बाद लोगो ऩे प्रदर्शन बंद किया।

इनका कहना
4 दिसंबर को एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली थी, जिसकी विवेचना के दौरान जो तथ्य सामने आये थे कार्यवाही की थी। पीड़ित का आरोप है की बयानों के साथ हेरफेर किया गया था। आवेदन ले लिया गया है जांच कर जो तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी।
अमित वर्मा, ASP मंडला।

error: Content is protected !!