‘हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बना दिया’ : मायावती के भतीजे ने राहुल-प्रियंका के ‘ब्लू परिधान’ पर कसा तंज; कहा-केजरीवाल ने बाबा साहेब की छवि से छेड़छाड़ की

Rashtrabaan
blue revolution

लखनऊ, राष्ट्रबाण। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बाबासाहब भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाकर राहुल गाँधी और प्रियंका गाँधी सहित विपक्ष के नेता संसद में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसको लेकर बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ‘नीली क्रांति’ को राहुल गाँधी फैशन शो बना रहे हैं।

- Advertisement -

वोट के लिए नाम का इस्तेमाल

आकाश ने सोशल मीडिया पर लिखा, “करोड़ों शोषितों, वंचितों और गरीबों के लिए बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर जी भगवान ही हैं, लेकिन वोटों के लिए उनके नाम का इस्तेमाल करना आज कल एक फैशन हो गया है।” उन्होंने आगे लिखा, “श्री राहुल गाँधी जी व प्रियंका गाँधी जी ने हमारी नीली क्रांति को फैशन शो बनाया और उसके बाद अरविंद केजरीवाल जी ने बाबासाहेब की छवि के साथ छेड़छाड़ की।”

- Advertisement -

बीएसपी का मिशन जारी रहेगा

बसपा नेता राहुल आनंद ने यह भी कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में भीमराव आंबेडकर का अपमान किया था। उन्होंने कहा कि देश के दलित, शोषित, वंचित उपेक्षितों के आत्म-सम्मान के लिए बीएसपी का मिशन जारी रहेगा। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को पश्चाताप करना पड़ेगा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!