Balaghat News : तुलसीधाम लेंडेझरी में लगा मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर; सुनी गई ग्रामीणों की समस्या

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। (Balaghat)केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक के लिए शुरुआत की गई है। जिसके तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन बारी-बारी से यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत तुलसीधाम ग्राम लेंडेझरी में उक्त शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर पात्र हितग्राहियों से आवेदन लिया गया और हितग्राहियों का निराकरण भी किया गया, बता दें कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत लगने वाले शिविरों में लगभग 29 विभागों की 63 योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिलाना है। शिविर के माध्यम से उपस्थित विभिन्न विभागों ने ग्रामीणों से आवेदन लेकर समस्या का निराकरण किया। शिविर के दौरान जिला पंचायत सदस्य डूलेन्द्र ठाकरे, जनपद सदस्य बाबूलाल भगत, ग्राम सरपंच श्रीमती संध्या संजय बिसेन, आरोग्य केंद्र से सीएचओ डॉ. माया लाँजेवार, सचिव सूरजलाल शिव, रोजगार सहायक ढालचंद सोनेकर एवं महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी सहित ग्रामीण जन, बुजुर्ग, महिला-पुरुष जन कल्याण शिविर में उपस्थित रहे।

- Advertisement -

- Advertisement -
error: Content is protected !!