बालाघाट, राष्ट्रबाण। (Balaghat)16 जनवरी 2025 को विकासखंड मुख्यालय से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत खुरपुड़ी में जन अभियान परिषद जिला बालाघाट के जिला समन्वयक सुशील बर्मन और ब्लॉक समन्वयक श्रीमती सीता उईके के मार्गदर्शन में स्वच्छता का कार्यक्रम करके ग्राम वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के अध्यनरत छात्र-छात्राओं और परामर्शदाताओं ने ग्राम पंचायत , स्वच्छता परिसर और मंदिरों के परिसर की साफ सफाई की। जिसमें ग्राम वासियों की सहभागिता भी रही। ग्राम में स्वच्छता का संदेश देने के लिए रैली निकाल कर, ग्राम का भ्रमण किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के सरपंच धन्नालाल कावरे, पंचायत सचिव श्रीमती आशा माने, सहायक सचिव धर्मेन्द्र बिसेन, उपसरपंच श्रीमति लक्ष्मी लिल्हारे, पंच और ग्रामीण जन भी उपस्थित रहे। इनके अलावा जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था स्वर्गीय गन्नाबाई शिक्षण संस्था सेलवा के प्रमुख थानेंद्र ठाकरे, नवचेतना नवांकुर संस्था अमोली के प्रमुख चंद्रकुमार बसेने, और मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के परामर्शदाता चैनलाल चौधरी, दामेंद्र प्रसाद हरिनखेड़े, सुश्री प्रेमवती उईके, सुश्री निकिता गोयल और छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे। ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भोनेश्वर बिसेन, नोहरलाल पटले, गुलशन नागेश्वर, निलेश भी शामिल रहे।