Betul News : रेत माफिया को खनिज अधिकारियों का संरक्षण; आवेदक दिनेश यादव का आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

Rashtrabaan
फाइल फोटो।

बैतूल, राष्ट्रबाण। बैतूल (Betul) जिले के चुनागोसाई निवासी दिनेश यादव ने खनिज अधिकारी मनीष पलेवार और नागवंशी पर धामन्या और मोरण्ड नदियों से अवैध रेत उत्खनन करवाने का गंभीर आरोप लगाया है। कलेक्टर को प्रेषित शिकायत में यादव ने कहा कि इन अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों को संरक्षण दिया जा रहा है। ट्रैक्टर-ट्रॉलियों और ओवरलोड डंपरों से रेत का अवैध उत्खनन खुलेआम हो रहा है, लेकिन खनिज विभाग मौन है।

- Advertisement -

दिनेश यादव ने बताया कि जब उन्होंने इन अधिकारियों से संपर्क किया, तो उन्हें अनसुना करते हुए कहा गया कि यह ठेकेदारों का काम है और वे इसमें कुछ नहीं कर सकते। शिकायत में कहा गया कि परम कंपनी के सुपरवाइजर मन्नूसिंह रेकवार ने यह भी दावा किया कि उनके ऊपर बड़े मंत्रियों और अधिकारियों का हाथ है और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

- Advertisement -

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कलेक्टर द्वारा रेत माफिया और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई के प्रयास निचले स्तर के अधिकारियों द्वारा गलत जानकारी देकर विफल किए जा रहे हैं। धामन्या और मोरण्ड नदी में चल रहे अवैध उत्खनन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, 8 टन की सड़कों पर 70 टन वजन वाले ओवरलोड वाहन दौड़ने से सड़कों की हालत भी बदतर हो रही है। दिनेश यादव ने प्रशासन से 12 दिनों के भीतर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वह नर्मदापुरम के कमीशनर को इस मामले की जानकारी देंगे।

- Advertisement -

error: Content is protected !!