Betul News : पिता की याद में नागेश ने निकाला त्रिशूल यात्रा; चौरागढ़ के लिए रवाना हुआ, पिता की इस परंपरा को आगे चलाते रहने का लिया प्रण

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्रबाण। बैतूल (Betul) जिले के सारनी तहसील में अपने पिता स्वर्गीय बाबूराव चौकीकर भगत की याद में नागेश चौकीकर ने 22 फरवरी शनिवार को नगर में त्रिशूल यात्रा प्राचीन शिव मंदिर पाथाखेड़ा से पुराना बाजार, कांग्रेस नगर, इंदिरा नगर नाग मंदिर, पटेल नगर और सुभाष नगर तक बैंड बाजे के साथ निकाली।उसके बाद अगले दिन 23 फरवरी रविवार को चौरागढ़ बड़ा महादेव के लिए त्रिशूल लेकर प्रस्थान किया जहां पर त्रिशूल को महादेव को चढ़ाया जाएगा। भगत नागेश चौकीकर ने बताया कि उन्हें याद है जब वे छोटे थे तब से उनके पिता चौरागढ़ बड़ा महादेव त्रिशूल लेकर जाते थे। 22 वर्षों के बाद होश संभालने पर पिता की याद में वे त्रिशूल यात्रा और त्रिशूल लेकर चौरागढ़ बड़ा महादेव ले जा रहे हैं। अब वे पिता की इस परंपरा को आगे भी चलाते रहेंगे। इस त्रिशूल को बड़ा महादेव की यात्रा में उनके साथ उनके परिवार से माता इंदिरा चौकीकर, पत्नी अंकिता, बहन ज्योति, तब्बो, कैलाश पाटिल, पुत्र भाव्यांश, भांजी तनिष्का सहित अन्य लोग शामिल है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!