बालाघाट, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) की शर्मनाक घटना सामने आई है। यह घटना 26 अक्टूबर 2025 को हुई, जब ग्राम में मंडई मेले का आयोजन चल रहा था। मेले की भीड़ के बीच चार युवकों ने पीड़िता को बहला-फुसलाकर सुनसान जगह ले जाकर उसका यौन शोषण किया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों में दो नाबालिग और दो बालिग, दानिश पिता सलीम खान और अय्यूब पिता गफ्फार कुरैशी शामिल थे। आरोपियों ने पीड़िता का अश्लील फोटो-वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और रुपये की मांग की। उसे धमकी दी गई कि शिकायत करने पर पीड़िता और उसके परिवार को जान से मार दिया जाएगा। डरी-सहमी पीड़िता ने पहले किसी को कुछ नहीं बताया, लेकिन 1 नवंबर 2025 को अपने परिजनों के साथ लालबर्रा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
गांव में उबाल, ग्रामीण बोले- आरोपियों को फांसी हो
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। 2 नवंबर को सैकड़ों ग्रामवासी, पीड़िता के परिजन और सर्व समाज के लोग लालबर्रा थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और न्याय की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ केवल बलात्कार का मामला ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत भी कार्रवाई की जाए। लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई और फांसी की मांग भी की।
आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के, पहले से दर्ज हैं मामले
सूत्रों के मुताबिक, चारों आरोपी ग्राम अमोली थाना लालबर्रा क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें से एक आरोपी का बड़ा भाई पंच है, जिसने शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान बनाया। इस व्यक्ति पर 15 दिन पहले महिलाओं के साथ गाली-गलौज और मारपीट का मामला भी दर्ज हुआ था। अय्यूब पर 2018 से पहले कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों की प्रवृत्ति असामाजिक और अपराधी मानी जाती है।
पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस
पुलिस ने चारों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया। 3 नवंबर को दो नाबालिग आरोपियों को किशोर न्यायालय में पेश किया गया, जबकि दो बालिगों, दानिश और अय्यूब को सार्वजनिक रूप से बैल बाजार पावर हाउस से सिवनी रोड होते हुए पैदल जुलूस निकालकर थाने लाया गया। दोनों आरोपियों को कल पुलिस न्यायालय में पेश करेगी।
Read Also : MP News : कोतवाल किशोर वामनकर और प्रधान आरक्षक शेखर बघेल बदले स्थान

