इंस्टाग्राम पर फर्जी लड़की आईडी, नकली पुलिसकर्मी और फिरौती का खेल ; मोहित की आत्महत्या के बाद मनासा पुलिस ने 24 घंटे में शातिर गैंग गिरफ्तार

मनासा पुलिस ने साइबर ठगी, ब्लैकमेल और नकली पुलिसकर्मी बनकर युवकों से जबरन वसूली करने वाले गिरोह का पटाक्षेप कर दिया है। इसी गिरोह की प्रताड़ना के चलते ग्राम बड़िया जागीर के युवक मोहित पाटीदार ने आत्महत्या कर ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने विशेष टीम बनाकर 24 घंटे में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्टाग्राम से लेकर घर तक पीछा करने तक की चालबाज़ी ने जिले में साइबर अपराध के नए खतरों को उजागर कर दिया है।

Rashtrabaan

    नीमच, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के नीमच जिले में नकली पुलिस बन कर लोगो से ब्लैकमेलिंग करने के मामले में मनासा पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। इंस्टाग्राम पर लड़कियों के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रूपये ऐंठने और खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवकों को डराने-धमकाने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए मनासा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    8 दिसंबर को मनासा थाना पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बड़िया जागीर के युवक मोहित पाटीदार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मर्ग जांच शुरू हुई, पोस्टमॉर्टम, सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों से पूछताछ में सामने आया कि 7 दिसंबर को दो लोग सफेद टाटा फ्रॉन्क्स कार से मोहित के घर पहुंचे थे। दोनों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया, इंस्टाग्राम की फर्जी चैट दिखाकर मोहित को डरा-धमकाया और पैसों की अवैध मांग की। लगातार प्रताड़ना से मानसिक दबाव में आकर मोहित ने आत्महत्या कर ली।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी अंकित जायसवाल के निर्देश पर SDOP शाबेरा अंसारी के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी जांच और सीसीटीवी के आधार पर 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों पंकज धनगर और कैलाश रेंगर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने मंदसौर और रतलाम में भी इसी तरह की वारदातें करना कबूला है। पुलिस ने एक टाटा फ्रॉन्क्स कार और दो मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। मनासा पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की जिले में सराहना की जा रही है। नीमच पुलिस की अपील यदि आपके साथ भी ऐसी घटना हुई हो, तो तुरंत मनासा थाना या नजदीकी पुलिस थाने से संपर्क करें।

    Read Also : युवक को बस से उतारकर अफीम रखने का फर्जी केस बनाया, कोर्ट ने कहा पूरे थाने की मिली भगत

    error: Content is protected !!