बालाघाट, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में लालबर्रा तहसील के सेवा सहकारी समिति कंजई स्थित धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर प्रशासन ने जांच कराई, जिसमें कई गंभीर खामियां उजागर हुईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर मृणाल मीना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धान उपार्जन केंद्र कंजई में अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुनील किरार, वेयरहाउस प्रबंधक आर.के. पटले एवं सहकारिता विभाग के उप-अंकेक्षक अतुल राय की संयुक्त टीम ने 10 जनवरी को केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भौतिक सत्यापन में केंद्र में 57 क्विंटल धान अधिक पाया गया, जो रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रहा था।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि तौल कर रखी गई कई बोरियों में न तो स्टेंसिल अंकित था और न ही किसान कोड लिखा गया था, जो धान खरीदी नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अलावा केंद्र में अमानक स्तर की धान की खरीदी किया जाना भी पाया गया। किसानों द्वारा लाई गई धान की ढेरी न लगाकर बोरी से बोरी में धान पलटने जैसी अनियमित प्रक्रिया अपनाई जा रही थी।
जांच में यह भी खुलासा हुआ कि 9 जनवरी 2026 को जारी तौल पर्चियों में से चार किसानों की धान की प्रविष्टि पोर्टल पर दर्ज नहीं की गई थी, जिससे खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं। इसके साथ ही धान परिवहन व्यवस्था में भी गड़बड़ी पाई गई। परिवहन के लिए लगाए गए वाहनों से ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के सिद्धांत पर धान का उठाव नहीं कराया गया, जिससे पक्षपात और अव्यवस्था की स्थिति बनी।
इन सभी तथ्यों को गंभीर मानते हुए कलेक्टर मृणाल मीना ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति की शर्तों का उल्लंघन करने पर सेवा सहकारी समिति कंजई के प्रबंधक बाबूलाल ठाकरे, उपार्जन केंद्र प्रभारी खूबचंद ऐड़े एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर गणेश शरणागत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही केंद्र में हुई अनियमितताओं से शासन को हुई आर्थिक क्षति की राशि संबंधित निलंबित कर्मचारियों के वेतन से वसूल करने के आदेश भी जारी किए गए हैं।
Read Also : सतवास में अतिक्रमण हटाने के दौरान बड़ा हंगामा, दंपती ने पेट्रोल डालकर लगाई आग

