सिवनी, राष्ट्रबाण। सिवनी जिले में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला डुंडा सिवनी थाना क्षेत्र का है, जहां सिवनी नगर से लगे ग्राम नगझर के पास जबलपुर बायपास पर दबंगों ने एक युवक को निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार, राहुल चन्द्रहास उर्फ घोंटा अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और जीतू यादव के साथ अचानक विवाद करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी।
पीड़ित के मुताबिक, आरोपियों ने जीतू यादव को घेरकर उसे बुरी तरह से पीटा और उसके गले से सोने की चैन और लॉकेट छीन लिए। इतना ही नहीं, आरोपियों ने जीतू की गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की, जिससे वाहन को भारी नुकसान पहुंचा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद घायल जीतू यादव ने डुंडा सिवनी थाना पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डुंडा सिवनी थाना प्रभारी चैनसिंह उइके ने बताया कि पीड़ित की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फरार आरोपी राहुल उर्फ घोंटा की तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके साथ शामिल अन्य लोगों के नाम भी स्पष्ट होंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस मामले में लूट, मारपीट और तोड़फोड़ जैसी गंभीर धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया जा सकता है।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड, दहशत का दूसरा नाम है राहुल ‘घोंटा’
बताया जा रहा है कि आरोपी राहुल चन्द्रहास उर्फ घोंटा कोई नया नाम नहीं है। उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड रहा है और वह लंबे समय से क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए जाना जाता है। कुछ दिनों पहले भौरागंज क्षेत्र में भी राहुल की गैंग द्वारा एक गाड़ी में तोड़फोड़ कर युवकों के साथ मारपीट की घटना सामने आई थी। वहीं, महज दो दिन पहले छपारा क्षेत्र में भी मारपीट कर पैसे छीनने की खबर सामने आई है। स्थानीय जानकारों का कहना है कि राहुल उर्फ घोंटा द्वारा लोगों से अवैध वसूली करना उसकी दिनचर्या बन चुकी है। जो लोग पैसे देने से इनकार करते हैं, उनके साथ मारपीट करना, डराना-धमकाना और सामान छीन लेना उसके लिए आम बात हो गई है। यही कारण है कि उसके नाम से ही क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं।

पुलिस से ठोस कार्रवाई की उम्मीद
लगातार सामने आ रही आपराधिक घटनाओं के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाती, तो इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होती। जनता ने पुलिस से मांग की है कि राहुल उर्फ घोंटा जैसे आदतन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में कानून का भय स्थापित हो सके। फिलहाल डुंडा सिवनी पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मुख्य आरोपी राहुल घोंटा को गिरफ्तार कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी और सख्ती से कार्रवाई करती है।

