Balaghat News : वन्य प्राणी के हमले से वृद्ध महिला का टूटा पैर

Rashtrabaan

कटंगी, राष्ट्रबाण। तहसील मुख्यालय कटंगी से करीब 05 किमी. दूर ग्राम बड़गांव में सोमवार को वन्यप्राणी जंगली सुअर ने अचानक से सड़क पर चल रही बाईक पर हमला कर दिया। इस हमले में बाईक पर सवार वृद्ध महिला के पैर की हड्डी टूट गई है जिन्हें सरकारी अस्पताल कटंगी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार सीताखोह निवासी ज्ञानचंद राहंगडाले बाइक से अपने माता-पिता को लेकर गुरु पूर्णिमा की पूजा करने के लिए देवथाना जा रहे थे। ग्राम बड़गांव के नजदीक वन्यप्राणी जंगली सुअर ने बाइक पर अचानक से हमला कर दिया। घटना मेंं सुअर के हमले से वृद्ध महिला के पैर की हड्डी टूट गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचकर कथन दर्ज किए है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!