सिवनी, राष्ट्रबाण। कहते है कानून के हाथ बहुत लंबे होते है लेकिन यह कहावत अब पूरी तरह से झूठी प्रतीत होने लगी है। वजह है तीन थाना और एक पुलिस चौकी की निष्क्रिय कार्यप्रणाली जिसके चलते अब अपराधी नालकट के हौसले बुलंद है और कानून व्यवस्था पस्त है। इसका पूरा फायदा उठाते हुए नालकट घनश्याम तीन थाना क्षेत्र में घूम-घूम कर जुआ खिला रहा है तो किन्तु इसकी जानकारी क्षेत्र की पुलिस को भी नहीं।
- Advertisement -
प्राप्त जानकारी के अनुसार घनश्याम इन दिनों कुरई, बादलपार चौकी, लखनवाड़ा, चौरई थाना क्षेत्र के आस पास अपनी जुआ फड़ जमा रहा है। घनश्याम गिरोह के लिए पूरी गैंग काम करती है। पुलिस कार्रवाई की सूचना के लिए घनश्याम के गुर्गे टॉवरिंग में लगाए जाते है, जिससे जुआ फड़ की और जाने वाले खिलाड़ियों और पुलिस की जानकारी रखी जा सके। बताया जाता है की घनश्याम के द्वारा पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए रोज जुआ फड़ की जगह बदल दी जाती है। यह जानकारी अंतिम समय तक किसी नहीं होती। रात के अंधेरे में जुआ फड़ ज़माने के पहले आका (घनश्याम) के आदेश के बाद ही यह तय होता है की जुआ फड़ किस क्षेत्र में जमाना है। यह जुआ फड़ कुरई थाना, बादलपार चौकी, लखनवाड़ा थाना और चौरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमाई जा रही है।
- Advertisement -
पुलिस का सूचनातंत्र फेल
तीन थाना और एक चौकी क्षेत्र में बेख़ौफ़ जुआ फड़ जमाई जा रही है लेकिन आश्चर्य की बात यह है की पुलिस को इसकी भनक भी नहींयह , यह पुलिस के सूचना तंत्र के फेल होने का प्रमाण है। जबकि पुलिस अपराध और गैरकानूनी कामो को रोकने के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो पर अपने मुखबिर (सुचना देने वाले) तैनात करती है जिससे एक अच्छी पुलिसिंग हो सके। लेकिन आधुनिक युग में पुलिस के सुचना तंत्र फेल होते नजर आ रहे है और इसका फायदा गैरकानूनी काम करने वाले उठा रहे है। शायद इसका ही परिणाम है की तीन थानों की पुलिस भी घनश्याम जैसे नालकटों को पकड़ने में असफल नजर आ रही है।
- Advertisement -
मुलताई ,छिंदवाड़ा ,सिवनी के रसूखदार भी लगा रहे दाव
अपराध की दुनिया के बादशाहों ने अब नया काम चालू कर दिया है जब दूसरे कामों से पैसे नही आ रहे थे तो 52 पत्तो का काला खेल आरंभ कर दिया एवम् अपनी जुआ फड़ की एक शाखा डूब क्षेत्र में खोल रखी है चौरई नगर में एवम् ग्रामीण अंचलों में जुआ का खेल थमने का नाम नही ले रहा है आयदिन लाखो रूपयो का खेल चल रहा है, कुछ दिनो से जुआ जोरो सोरों से और अलग अलग जगह में जम रहा है।
हालांकि पुलिस ने दबिश देकर अनेकों बार जुआ फड़ पकड़ी है पंरतु कुछ दिनो बाद ही पुनः जुआ का खेल चालू हो जाता है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुलताई, छिंदवाड़ा, सिवनी के रसूखदार भी दाव लगाते है और क्षेत्र के लोगो का सानिध्य प्राप्त होने के कारण निडर होकर क्षेत्र के कुछ लोग आयदिन लाखो की नाल काट रहे है।
- Advertisement -
फाइनेंस की सुविधा भी रहती है उपलव्ध
आप अगर जुआ फड़ में पैसे हार जाते है तो भी कोई परेशानी नहीं क्यूंकि जुआ फड़ में सब कुछ हार कर भी खासा पैसा तत्काल फाइनेंस हो जाता है। इन फड़ो में बड़े बड़े काली कमाई करने वाले धनकुबेर फाइनेंसर बन कर बैठे रहते है। ये फाइनेंसर लोगो की कीमती चीजें गिरवी रख कर पैसे देते है। सूत्रानुसार यह पैसा 5 प्रतिशत प्रति दिन के ब्याज दर से दिया जाता है।