सिवनी, राष्ट्रबाण. सिवनी के दो थाने क्षेत्र में रोजाना लाखो का जुआ जमाया जा रहा है. हर रोज दर्जनों खिलाडी अपने भाग्य आजमाते हुए लाखो के दांव लगा रहे है. यह जुआ फड़ लखनवाड़ा और कुरई थाना क्षेत्र में जमाई जा रही है. आश्चर्य की बात यह है की दोनों थाने की पुलिस अनजान बनी हुई है.
बता दें की सिवनी के कुख्यात नालकट धनश्याम अपने गुर्गो से मिलकर रात के अंधेरे में तास की महफ़िल सजा रहा है. धनश्याम द्वारा ग्रामीण क्षेत्र को निशाना बनाते हुए जंगल और पहाड़ी क्षेत्रो में रात को जुआ फड़ जमाई जा रही है. सूत्रों बताते है की यह खेल रोजाना लाखो रूपये का होता है. जिसमे धनश्याम लगभग 2 लाख की नाल निकालता है.
रात को 10 के बाद जमती है फड़
जानकारों की माने तो रात्रि 10 बजे के बाद जुआ फड़ जमाई जाती है. इसके लिए घनश्याम और उसके गुर्गे खिलाड़ियों को फोन लगा कर एक स्थान पर एकत्रित करते है. उसके पश्चात् खिलाड़ियों को जिस स्थान पर फड़ जमाई गई, उस स्थान पर ले जाया जाता है. फड़ किस स्थान में जमाई जाएगी यह बात खिलाड़ियों से अंतिम समय था छुपाई जाती है.
फोर व्हीलर में ले जाये जाते है खिलाडी
जुआ खेलने के शौकीन खिलाड़ियों को नालकट और उनके गुर्गो द्वारा विशेष सुविधा दी जाती है. खिलाड़ियों को फड़ तक ले जाने के लिए चार पहिया वाहनों का उपयोग किया जाता है. खिलाड़ियों को उनके स्थान से उठा कर खेल तक ले जाने के लिए गुर्गो का उपयोग किया जाता है. ये गुर्गे खिलाड़ियों के ले जाते है उन्हें अलग से पैसा दिया जाता है.
टावर को मिलते है पैसे
जुआ तक पुलिस न पहुंचे इसके लिए नालकट के गुर्गो को टॉवरिंग के लिए लगाया जाता है. यह टावर (गुर्गे) उन स्थानों पर खड़े किये जाते है जहां से ये लोग खेल (फड़) तक जाने वालो पर नजर रखते है. टावर को अगर किसी शख्स पर पुलिस होने या कार्यवाही का संदेह होता है तो टावर द्वारा अपने आका को सूचना दे दी जाती है और फड़ उठा कर सभी खिलाडी और नालकट नो दो ग्यारह हो जाते है. इस काम के टावर को पैसे दिए जाते है.
रोजाना निकल रही 2 लाख की नाल
खेल में जाने वाले एक खिलाडी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया की यह खेल में बड़ी संख्या में खिलाडी जा रहे है. यह खेल लाखो रूपये का हो रहा है. इसकी नाल रोज लगभग दो लाख रूपये निकल रही है. लेकिन आश्चर्य इस बात का है कि लाखो के इस खेल को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह से विफल साबित हो रही है.