Balaghat News : तलवार चमकाने वाले युवक को लालबर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Rashtrabaan

लालबर्रा, राष्ट्रबाण। 30 मई की रात्रि में पुलिस को ग्राम भ्रमण के दौरान विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि सिहोरा चौक में एक युवक आने-जाने वाले लोगों को हाथ में धारदार हथियार लेकर धमका चमका कर तलवार लहरा रहा है, प्राप्त सूचना से थाना प्रभारी को अवगत कराया गया जिसके बाद पुलिस स्टाफ तत्काल घटना स्थल ग्राम सिहोरा पहुंचा, राहगीर साक्षी अरमान पिता नसीम खान निवासी लालबर्रा एवं स्टाफ को सूचना से अवगत कराकर ग्राम सिहोरा चौक के पास पुलिस पहुंची तो देखा कि एक युवक अपने हाथ में लोहे जैसी धातु का बना तलवार लहरा रहा था और चिल्ला रहा था आने जाने वाले लोगों को मारने पीटने आमदा हो रहा था, जिसे समझाने का प्रयास किया गया वह नहीं माना जिसे घेराबंदी कर अभिरक्षा में लिया गया जिसने अपना नाम आसिफ अली पिता सिराज अली जाति मुसलमान 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 ग्राम समनापुर थाना नवेगांव ग्रामीण होना बताया। जिसे तलवार के संबंध में वैध दस्तावेज मांगा गया जिसने नहीं होना बताया, तलवार को जप्त कर धारा 25 आर्म्स एक्ट अंतर्गत आरोपी आसिफ अली को गिरफ्तार किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!