पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर दिल्ली में खास तोहफा 75 ड्रोन और सेवा पखवाड़ा की धूम

Rahul Maurya

    नई दिल्ली, राष्ट्रबाण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वें जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर दिल्ली में कई बड़े कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर है। सबसे रोमांचक है त्यागराज स्टेडियम में 75 विशेष ड्रोन का प्रदर्शन, जो दिल्ली पुलिस को सौंपे जाएंगे। इसके अलावा, सेवा पखवाड़ा के तहत कई नई योजनाओं का शुभारंभ होगा, जो दिल्लीवासियों के लिए वरदान साबित होंगी। भाजपा कार्यकर्ता देशभर में रक्तदान, स्वच्छता और सहायता जैसे सेवा कार्यों में जुटे हैं।

    त्यागराज स्टेडियम में ड्रोन शो का धमाका

    इंदिरा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों ने 75 विशेष ड्रोन तैयार किए हैं, जो पीएम मोदी की तस्वीर बनाते हुए उड़ान भरेंगे। ये ड्रोन दिल्ली के प्रत्येक जिले को पांच-पांच दिए जाएंगे। महिला कांस्टेबलों को इन्हें चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया है। इनमें से 15 उच्च-स्तरीय मॉडल तकनीकी एवं प्रशिक्षण शिक्षा विभाग के हैं। यह न केवल सुरक्षा को मजबूत करेगा, बल्कि पीएम के जन्मदिन को यादगार बनाएगा।

    दिल्ली के लिए नई योजनाएं

    दिल्ली सरकार ने पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत कई पहल शुरू की हैं। अंग प्रत्यारोपण जागरूकता पोर्टल लॉन्च होगा, अंतर-राज्यीय बस सेवाएं शुरू होंगी, और 100 नई बसें सड़कों पर उतरेंगी। परिवहन मार्गों का युक्तिकरण भी होगा। गुरु गोविंद सिंह, संजय गांधी मेमोरियल, आचार्य श्री भिक्षु, भगवान महावीर और श्री दादा देव अस्पतालों में नए ब्लॉक उद्घाटित होंगे। वरिष्ठ नागरिकों के लिए 50 हजार नई पेंशन स्कीम चलेगी।

    बुराड़ी में 150 डायलिसिस मशीनें लगेंगी। दिव्यांग बच्चों के लिए 10 संसाधन केंद्र खुलेंगे। विशेष देखभाल वाले व्यक्तियों को 6000 रुपये मासिक सहायता मिलेगी। 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिर, 24 अग्निशमन क्विक रिस्पॉन्स वाहन, दृष्टिबाधित लड़कियों के लिए तिमारपुर छात्रावास, सावित्री बाई फुले वृद्धाश्रम (96 क्षमता) और 2 वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास होगा।

    देशभर में सेवा पखवाड़ा का उत्साह

    पीएम के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। दिल्ली हज कमिटी की चेयरपर्सन कौसर जहां ने मयूर विहार के भगवत धाम वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन परोसा, साड़ियां-धोतियां भेंट कीं। उन्होंने कहा, “यह पखवाड़ा पीएम जी के विजन का प्रतीक है।” भाजपा नेता श्याम जाजू ने ‘एक शाम मोदी जी के नाम’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

    उन्होंने पीएम की वैश्विक उपलब्धियों की तारीफ की, जैसे ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिकी टैरिफ का जवाब। भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, “इस बार दोगुने उत्साह से मनाएंगे।” सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने सेवा कार्यों पर जोर दिया। भाजपा कार्यकर्ता रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान चला रहे हैं।

    Read also: आम्रपाली दुबे ने खोला कास्टिंग काउच का सच, ‘चप्पल निकालकर मार देती हूँ

    error: Content is protected !!