रुपये और जमीन के लालच में महिला लगाया दुष्कर्म का आरोप, बिरलाग्राम पुलिस ने काटी खारजी!

Rashtrabaan

    उज्जैन, राष्ट्रबाण। वैसे तो हम प्रतिदिन महिलाओ पर अत्याचार व बलात्कार कि खबरें सुनते व पढ़ते रहते है जिसमे कई दुष्कर्मी को सजा व सलाखे मिलती है लेकिन नागदा के बिरलाग्राम थाने मे घरेलू कामकाजी महिला ने युवक के खिलाफ दुष्कर्म कि शिकायत दर्ज करवाई महिला ने बताया कि मे घरेलू कामकाजी महिला हूँ मेरे साथ मदन मोहता पोरवाल ने उसके गेस्ट हाउस पर बुलाकर मेरे साथ दुष्कर्म किया दिलीप मोहता नामक युवक मुझे गेस्ट हाउस पर छोड़कर गया था दिलीप मोहता ने मुझे बताया था कि यहां पर मदन पोरवाल तुम्हें साफ सफाई का काम बता देगा इसके बाद दिलीप मोहता मुझे छोड़कर मदन पोरवाल के गेस्ट हाउस पर छोड़ कर चले गया और पोरवाल सफाई करने के दौरान मदन पोरवाल ने मेरे साथ बेड पर लेटा कर दुष्कर्म किया व धमकी दी कि यह बात तूने दिलीप मोहता या अन्य किसी को बताई तो तुझे जान से मार डालूंगा मेरी तबियत ठीक ना होने के कारण आज मे अपनी माता व विशाल भैया के साथ रिपोर्ट दर्ज करवाने आयी हूँ महिला कि शिकायत पर बिरला ग्राम पुलिस ने गंभीर धारा 183/25 धारा 64,351 (3) बीएनएस कि धारा मे मामला दर्ज किया

    पुलिस ने कि विवेचना मदन पोरवाल घटना मे नहीं संलिप्त

    महिला कि शिकायत के बाद बिरलाग्राम पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे व फरियादि महिला द्वारा बताये गए हर तथ्य को गंभीरता से जाँच मे लिया गया जिसमे मदन पोरवाल मोके पर दिखा ना हीं वह वंहा मौजूद था बल्कि मनोहर पोरवाल नामक व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे मे दिखाई दे रहा है

    साक्षी को हीं अपराधी को बनाने कि गई कोशिश

    पुलिस जाँच मे यह भी सामने आया कि जिस युवक कि दुष्कर्म जैसी गंभीर धारा मे महिला ने बिरलाग्राम थाने मे केस दर्ज करवाया था वही मदन पोरवाल राजेश मोहता नामक युवक और महिला के एक्सीडेंट मामले मे मदन पोरवाल समझौते कराने मे साक्षी बना था जिसमे स्टाम्प वेंडर व एक अन्य महिला भी साक्षी थी पुलिस ने विवेचना इन सारी बातो को शामिल कर विवेचना कि व स्टाम्प वेंडर व अन्य महिला के भी कथन पुलिस ने लिए व जाँच मे पता चला कि फरियादि महिला व राजेश मोहता के वाहन एक्सीडेंट के समझौते मे मदन पोरवाल शामिल था एक्सीडेंट वाले समझौते के दौरान भी महिला ने किसी भी प्रकार कि ऐसी कोई घटना के होने कि बात नहीं बताई व महिला ने राजीखुशी राजेश मोहता व उसके बिच एक्सीडेंट वाले समझौते मे कोई मदन पोरवाल से आपत्ति किसी भी प्रकार का मामला नहीं बताया महिला द्वारा 6 जुलाई 25 को घटना होना बताया गया व अगले हीं दिन और मदन के सामने राजेश मोहता और फरियादि महिला ने समझौता किया गया जिसके साक्षी खुद मदन पोरवाल था पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी कैमरे एवं मदन पोरवाल की कॉल डिटेल को भी खंगाले जिसमें महिला द्वारा बताए गए किसी भी प्रकार के साक्षी तथ्य नहीं मिले

    कोर्ट मे फरियादि महिला ने खोले राज, दो युवकों के कहने पर करवाया था मामला दर्ज

    पूरे मामले में यू टर्न जब आया जब महिला के न्यायालय में कथन हुए और न्यायालय में महिला ने कहा कि मेरे राखी धागे के भाई मोहित रघुवंशी और विशाल परमार के कहने पर रूपयों और जमीन के लालच में आकर मदन पोरवाल निवासी नागदा के नाम झूठी बलात्कारी की रिपोर्ट थाने पर की थी मैंने मदन पोरवाल को पहली और आखरी बार दिनांक 7 जुलाई 2025 को राजेश मेहता के एक्सीडेंट संबंधित समझौते के वक्त खंडेलवाल कार्ड के पास स्टांप पर लिखा पड़ी करते समय देखा था संपूर्ण साक्ष्य के आधार पर पाया गया की खुशी पांचाल द्वारा पोरवाल के विरुद्ध झूठा प्रकरण दर्ज कराया गया प्रकरण में जिला लोक अभियोजन अधिकारी वरिष्ठ धिकारियों के निर्देशन में आज दिनांक को माननीय न्यायालय उज्जैन में खारजी कर पेश की गई !

    Read Also : नाबालिग से गैंगरेप मामले में लालबर्रा में उबाल: पुलिस ने आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस, ग्रामीणों ने मांगी फांसी की सजा

    error: Content is protected !!