एयरटेल कंपनी के कर्मचारी ग्रामीणों को दे रहे धमकी, धरपीवाड़ा में टावर लगाने का मामला

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले की लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरपीवाड़ा के ग्रामीणों ने 25 जुलाई गुरुवार को पुनः लालबर्रा थाना पहुंचकर एयरटेल कंपनी के कर्मचारियों के खिलाफ थाना प्रभारी के नाम आवेदन सौंपा है। आवेदन में ग्रामीणों ने उल्लेख किया है की खेल मैदान, आंगनवाड़ी के पास जहां घनी आबादी है वहां पर गांव के ही विमल डहरवाल द्वारा अपनी निजी भूमि को एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के लिए लीज पर दिया है। जिसका विरोध ग्रामीणों द्वारा किया गया था। विरोध से बौखला कर एयरटेल कंपनी के कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को धमकाया जा रहा था। उक्ताशय की शिकायत ग्रामीणों द्वारा थाना प्रभारी, तहसीलदार, जिलाधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक से की गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। शिकायत के बाद से एयरटेल कंपनी के कर्मचारी लगातार ग्रामीण को धमकी दे रहे है की अगर ज्यादा विरोध करोगे तो तुम्हारे ऊपर झूठा मामला बनवा कर तुम्हे जेल भेज देंगे। आक्रोशित ग्रामीणों ने आज थाना प्रभारी लालबर्रा को आवेदन देकर मांग की है कि धमकी देने वाले एयरटेल कंपनी के कर्मचारियों को गिरफ्तार किया जाये। विदित हो कि ग्राम धरपीवाड़ा में पहले से ही तीन टावर लगे हुए हैं जिसके रेडिएशन का दंश ग्रामीण भुगतने के लिए मजबूर हैं, फिर ऐसी स्थिति में चौथा टावर लगाने की तैयारी हो रही है। जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर एयरटेल कंपनी के कर्मचारी ग्रामीणों को धमकी देकर टावर लगाने की बात कर रहे हैं।

- Advertisement -
error: Content is protected !!