शराब दुकान का गजब प्रचार, पोस्टर पर लिख दिया “दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें.” छिड़ी बहस

Rashtrabaan

बुरहानपुर, राष्ट्रबाण। अजब एमपी के गजब कारनामे यह शब्द आपने कई मर्तबा सुना होगा। एक बार फिर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के एक पोस्टर की वजह से सुनने को मिलेगी। बुरहानपुर जिले में एक शराब दुकान के पास लगा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह पोस्टर पर लोगों ने चटकारे लेते हुए इसका मजाक उड़ा रहे है तो वही, कुछ लोग इसकी आलोचना भी कर रहे है। अब यह भी जान लेते है की आखिर यह पोस्टर किन वजह से मजाक और आलोचना का विषय बना हुआ है। उक्त पोस्टर में ‘ठेका’ की दिशा बताता सिंबल बना हुआ है। यही नहीं पोस्टर पर लिखा है- “दिन दहाड़े इंग्लिश बोलना सीखें.”

- Advertisement -

आपने अक्सर देखा होगा की कुछ शराबी लोग शराब के नशे में अंग्रेजी में बात करने लग जाते हैं। शायद इस पोस्टर का भी यही मतलब हो सकता है या हो सकता है कि ये अपनी दुकान की मार्केटिंग का नया तरीका हो, जिससे शराब दुकान में ज्यादा से ज्यादा ग्राहक आएं। लेकिन यह पोस्टर कई लोगों के बीच एक बहस का कारन बना हुआ है। स्थानीय लोगों और स्टूडेंट्स ने इस पोस्टर को शिक्षा के साथ शराब पीने से जोड़ा जा रहा है।

- Advertisement -

एक स्थानीय कॉलेज के छात्र ने पोस्टर की आलोचना करते हुए कहा है कि इस पोस्टर से छात्रों पर गलत असर पड़ेगा। छात्रों ने इस पोस्टर को हटाने की मांग की है और ऐसा पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शराब की दुकानदार से पोस्टर के विषय में पूछा गया, तो कर्मचारियों ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि ये पोस्टर किसने लगाया है। जानकारी के मुताबिक जिला कलेक्टर भव्या मित्तल ने आबकारी विभाग को निर्देश दिया है कि इस पोस्टर को हटाया जाए और इसे लगाने वालों पर खिलाफ कार्रवाई की जाए।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!