वन्यप्राणी हमलों से बचाव व संरक्षण पर जागरूकता चौपाल, ग्रामीणों को दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। दिनांक 30 अगस्त 2025 को उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट की वन मंडलाधिकारी महोदया के निर्देशन तथा उपवन मंडल अधिकारी बैहर राकेश शाक्यवार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी बिरसा/दमोह सौरभ शरणागत की उपस्थिति में बीट भूतना भाग-1 अंतर्गत ग्राम वन समिति बोरखेड़ा के सामुदायिक भवन में जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में घनश्याम झगड़े की संगीत मंडली ने कर्मा शैली और लोकगीतों के माध्यम से ग्रामीणों को हिंसक वन्य प्राणियों से बचाव, सुरक्षा के तरीके एवं वन्य जीव संरक्षण के महत्व पर संदेश दिए। इस दौरान उपवन मंडल अधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारी ने ग्रामीणों को हिंसक वन्य प्राणी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचना देने, सर्पदंश की स्थिति में तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराने तथा आवश्यक सावधानियां बरतने की समझाइश दी।

चौपाल में परिक्षेत्र सहायक बिरसा मुकेश घोरमारे, वनरक्षक खेमराज नागेश्वर, बुद्धिराज बघेल, लक्ष्मण पंद्रे, संतराम उइके, संजू मेरावी, ग्राम वन समिति बोरखेड़ा के अध्यक्ष सहित आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Read Also : आवारा कुत्तों पर आदेश के बाद बोले SC जज, कुत्तों ने भी दिया आशीर्वाद

error: Content is protected !!