बालाघाट/लालबर्रा, राष्ट्रबाण। 22 अगस्त 2024 को 17 वर्षीय पीड़िता युवती गांव में ही हैण्डपम्प में पानी लेने गयी थी, जहां रास्ते में आरोपी जितेन्द्र कावड़े पिता श्यामराव कावड़े आयु 28 वर्षीय जाति सोनार, वार्ड नंबर 02 अमोली थाना लालबर्रा निवासी द्वारा बुरी नियत से बात करने का प्रयास करने लगा तथा मौके पर आए पीड़िता के माता-पिता को भी जान से ख़तम करने की धमकी देने लगा। पीड़िता के द्वारा थाना लालबर्रा में रिपोर्ट करने पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अप. क्र. 392/2024 धारा 74, 75, 296, 351(2) BNS , 7, 8 पाक्सो एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
- Advertisement -
पुलिस अधीक्षक बालाघाट नागेन्द्र सिंह ने महिला संबंधी अपराधों की संवेदनशीलता के चलते आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है। प्राप्त निर्देशानुसार थाना प्रभारी लालबर्रा एवं उनकी टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस वारासिवनी के मार्गदर्शन में फरार आरोपी जितेन्द्र कावड़े को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। जिसे पुलिस पूछताछ उपरांत ज्यूडिशिल रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश करने पर न्यायालय द्वारा जेल भेज गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में हेमंत नायक थाना प्रभारी, उनि० वैशाली उइके, आर. शेषराम बाकड़े, आर. राधेश्याम बघेल की सराहनीय भूमिका रही।