बालाघाट, राष्ट्रबाण। (Balaghat) लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत 15 किलोमीटर दूर ग्राम बेहरई के किसान चैनलाल पिता सत्तूजी पटले ने अपने घर में सामने पोर्च में (बरांडे में) 12 जनवरी 2025 को 42 कट्टी धान रखा था, रात में खाना खाकर घर के सभी सदस्य रात 9:00 बजे के बाद सो गए थे, जिसके बाद 13 तारीख को सुबह देखा गया तो 30 कट्टी धान ही रखा था, 12 कट्टी धान गायब था। जिसकी कीमत लगभग 12000 रूपये है। किसान चैनलाल पटले ने पास पड़ोस में गांव में एवं पड़ोस के गांव में इधर-उधर खूब पतासाजी की, उनके 12 कट्टी धान का कहीं कोई पता नहीं चला, तो 16 जनवरी 2025 को ग्राम सरपंच प्रतिनिधि दिलीप टेम्भरे व गांव के तीन-चार लोगों के साथ धान चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने लालबर्रा थाना पहुंचे। जहां प्रार्थी किसान चैनलाल पटले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण क्रमांक 16/2025 चोरी के तहत अपराध धारा 305(a), 331(4) बी एन एस के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। उक्त मामले की पतासाजी विवेचना सहायक उप निरीक्षक प्रशांत बंसोड़ कर रहे हैं।