लाँजी विधायक हिना कावरे अपने क्षेत्र के विकास के लिए झूठी ढींगे हांकते हुए अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन वास्तविकता कुछ और है।विधायक हिना कावरे के क्षेत्र की हालत इतनी ख़राब है की उनके क्षेत्र ही नहीं उनके निवास से महज दो किलोमीटर की दुरी में आंगनवाड़ी केंद्र पंचायत भवन में लग रहा है और हिना कुम्भकर्णी नींद पर है। विकास का ढिंढोरा पीटने वाली हिना पंद्रह महीने की सरकार में सिर्फ अपनी राजनीती चमकाने और अपने दलालो को खुश करने में गुजार दी। अब क्षेत्र में आंगनवाड़ी भवन से वंचित आंगनवाड़ी केंद्र की वजह से उनकी किरकिरी हो रही है। अगर ऐसे हालातो पर विधायक हिना कावरे के वादों पर उन्हें झूठे वादे, झूठी हिना कहे तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए।
- Advertisement -
बालाघाट /किरनापुर, राष्ट्र्बाण। बालाघाट जिले की लाँजी विधानसभा अब क्षेत्र मे नये विधायक चेहरे की तलाश मे है, क्षेत्र के जनता की नाराजगी वर्तमान विधायक हिना कावरे से इसलिए कदर बढ़ गयी है की अब हर गली चौराहो पर इनके झूठे और खोखले वादों के चर्चे हो रहे है l हर दूसरे व्यक्ति की जुबान से यह बात निकल रही है की विधायक हिना कावरे पिछले दो पंचवर्षों से विधायक है परन्तु क्षेत्र का विकास कुछ नहीं करा पायी l इसी बिच लगभग 15 महीनों की कांग्रेस के सरकार मे विधानसभा उपाध्यक्ष रही हिना कावरे ने क्षेत्र की जनता ने जिस भरोसे से जीत दिलाई थी वह धरातल पर संतोष जनक नहीं दिखाई दीl विधानसभा उपाध्यक्ष रहते हुए क्षेत्र मे ऐसा कोई बड़ा काम नहीं ला पायी जिसे हिना की बड़ी उपलब्धि मे गिना जा सके l
- Advertisement -
हम अपने पाठको को इसका एक छोटा सा उदाहरण बताने जा रहे है जो इस समय क्षेत्र मे जोरो से जन चर्चा का विषय बना हुआ है l लाँजी विधायक हिना कावरे के क्षेत्र में नौनिहाल एक आंगनवाड़ी केंद्र के लिए तरस रहे है। विधायक हिना के निवास से महज 2 किलोमीटर की दुरी पर ग्राम पंचायत बड़गांव मे एक आंगनबाड़ी केंद्र ऐसा भी है जो सालो से भवन न होने की वजह से ग्राम पंचायत की भवन मे संचालित हो रहा है, और क्षेत्रीय विधायक इन सब बातो से अनजान बनी हुए है l क्षेत्रीय लोगो के अनुसार ये वही हिना कावरे है जिन्होंने सत्ता मे आने से पहले अपने बयानों मे और घोषणाओ मे आंगनवाड़ी केंद्रों मे दिए जाने वाले मध्यान भोजन मे सुधार लाने की बात कर रही थी और जनता को यहां तक भरोसा दिलाया था की अगर हमारी कांग्रेस सरकार सत्ता मे आती है या मै जीत कर आती हूं तो मध्यान भोजन मे बच्चों को काजू, बादाम और किसमिस दिए जाएंगे, जिससे बच्चो को पोष्टीक आहार मिल सके। परन्तु जनता का कहना है की जैसे ही हिना कावरे विधायक बनी उन्होंने अपनी घोषणाओ से यू टर्न ले लिया और अपने वादों से मुकर गई। जिस मुद्दे को लेकर 2018 के विधानसभा चुनाव मे कांग्रेस नेत्री हिना कावरे भाजपा नेताओं को पानी पी पी कर कोसती थी उनका घेराव करती थी अब उन्ही मुद्दों पर विधायक हिना कावरे सफाई देती नजर आ रही है।
- Advertisement -
मामला तहसील मुख्यालय के बाल विकास परियोजना का है। जहां क्षेत्र में संचालित कुछ आंगनबाड़ी केंद्र के पास अपना भवन ही नहीं है। उनका संचालन सरकारी भवन एवम पंचायत भवन और किराए के मकानो में हो रहा है। ऐसी स्थिती में विभाग की योजनाओ का सही क्रियान्वयन नहीं हो पा रही हैं। शून्य से 6 साल तक के बच्चों को कुपोषण से बचाव, स्कूली पूर्व शिक्षा देने, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षा एवं सलाह देने आदि से संबंधित योजनाओं को लेकर गांव में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। इसके लिए महिला बाल विकास परियोजना विभाग गठन किया गया है। लेकिन योजनाओं के संचालन के लिए विभाग के पास खुद का अपना भवन न होने से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को काफी समस्याएं आ रही है।
- Advertisement -
हालत यह है कि विकास परियोजना केंद्र किरनापुर जो लगभग 2 कि0मी0 दूरी पर स्थित ग्राम बडगांव है जहां ग्राम पंचायत भवन में आगनवाड़ी केन्द्र संचालित हो रहा है। हालात इतने बदतर है कि आज दिनाँक तक बच्चो की पढ़ाई के लिए आंगनवाड़ी केंद्र के पास खुद की छत तक नहीं है। आगनवाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा आगनवाड़ी स्कूल अपने घर लगाया जाता था, जिससे बच्चो की नियमित पढ़ाई की जा सके। लेकिन शर्म की बात है कि समय बीतता गया लेकिन नौनिहालों के लिए कि न ही विधायक हिना कावरे, न किसी जनप्रतिनिधि और न ही अधिकारी ने आंगनवाड़ी भवन निर्माण को सुध नही ली। वही आगनवाड़ी केंद्रों में परिवर्तन के निर्देश होते रहते है किंतू आंगनबाड़ी भवन न होने से नन्हे बच्चो को ठिक तरह से अन्य योजना और ठीक ढंग से पढ़ाई का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं। विधायक हिना के क्षेत्र की यह दुर्दशा देख कर लगता है की नेताओ और जनप्रतिनिधियों के भाषण सिर्फ मंच पर मनमोहित करने दिए जाते है,इनका वास्तविकता से कोई सरोकार नही होता है।