बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले के उत्तर लामता परिक्षेत्र सामान्य लामता वन विभाग की टीम ने लकड़ी के लठ्ठे से भरे ट्रक को नाके पर चेकिंग के दौरान पकड़ा, जिसमें आम के बड़े-बड़े लट्ठे भरे हुए थे जिन्हें भरकर इंदौर ले जाया जा रहा था। वन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया कि ड्राइवर शमीम खान निवासी बरघाट सिवनी जो ट्रक में आम के लट्ठे भरकर इंदौर लेकर जा रहा था। जिसे ग्राम देवरी मंडई पूर्व बैहर से भरकर इंदौर ले जा रहे थे। जिसे वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया और लठ्ठे से भरे ट्रक की जाँच उपरांत आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय लामता में खड़ा करवा दिया गया। वन विभाग के द्वारा बताया गया कि ट्रक में जो लठ्ठे भरे थे बगैर हैंबर के और गिले थे। जिसमें आम के 27 नग भरे हुए थे जो लगभग 11 घन मीटर थे, जिस पर वन अपराध प्रकरण क्रमांक 27, 22/50 के तहत कार्रवाई कर जांच उपरांत परिक्षेत्र कार्यालय बालाघाट भेज दिया गया है। बताया गया कि उक्त आम के लठ्ठे सोमनाथ वल्द बिदेसिँह देवरी (मण्डई) की भूमि स्वामी से लेकर ले जाया जा रहा था।
Balaghat News : वन विभाग की टीम ने लठ्ठे से भरे ट्रक को पकड़ किया कार्यवाही
