Balaghat News : ससुराल आए दामाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Rashtrabaan

कटंगी, राष्ट्रबाण। कटंगी थाना क्षेत्र के ग्राम बीसापुर में रविवार की देर शाम बैलगाड़ी की टक्कर से बाईक सवार एक शख्स की उपचार के दौरान सरकारी अस्पताल कटंगी में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त टुवन लाल पिता भोजराम बिसेन निवासी सावरगांव के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार टुवन लाल बीसापुर अपने ससुराल स्वर्गीय शिवलाल पटले के यहां आए हुए थे। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बीसापुर निवासी पवन पिता बेनीराम हांडगे बैलगाड़ी लेकर कतरकना से बीसापुर तरफ आ रहा था, वहीं विपरीत दिशा से टुवनलाल बाइक पर सवार होकर कतरकना की तरफ आ रहा था, इस दौरान बाइक बैलगाड़ी से जा टकराई। सड़क हादसे के बाद घायल को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सक ने टूवनलाल बिसेन को मृत घोषित कर दिया। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं सड़क दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर बिसेन भी सरकारी अस्पताल कटंगी पहुंची। जिन्होंने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना पर दुखः व्यक्त किया। सड़क हादसे के बाद घायल शख्स को अधिवक्ता रामेश्वर बिसेन ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया था।

- Advertisement -
error: Content is protected !!