सिवनी, राष्ट्रबाण. धान तस्करी विवाद में रोज नए नए मोड़ आ रहे है. सरकारी धान को मिलिंग के लिए उठाया जाता है जिसकी तस्करी दूसरे राज्य में की जाती है. तस्करी का यह खेल वर्षो से चल रहा है. जिसकी खबर जिले के अधिकारियों को नहीं, यह संभव प्रतीत नहीं होता.
राष्ट्रबाण के द्वारा जिले में चल रही धान तस्करी के समाचार प्रकाशित किए गए जिसमे जिला विपाणन द्वारा कार्यवाही की गई. इस खबर से बौखला कर समीर सचदेव ने थाना कोतवाली बालाघाट पर शिकायत पत्र देते हुए राष्ट्रबाण के जिला ब्यूरो मिलिंद ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए है.
शिकायत में समीर ने आरोप लगाया है की मिलिंद द्वारा समीर के खिलाफ आधार हीन समाचार प्रकाशित किए जा रहे है. जिसके कारण समीर समाज में बेइज्जत हो रहा है और समीर को लोग नीची निगाह से देख रहे है. मिलिंद द्वारा समीर से दो लाख पचास हजार की मांग की गई है जिसे न देने पर खबर प्रकाशित कर समीर को बदनाम किया जा रहा है साथ ही समीर से मिलिंद के द्वारा गली गलौच, जान से मारने की धमकी के आरोप भी लगाए गए हैं.
कहा और कब दी धमकी, कैसे हुई पैसे की मांग?
समीर की शिकायत पर यह उल्लेख नहीं किया गया है की मिलिंद द्वारा पैसे की मांग कब और कैसे की गई है साथ ही किस स्थान पर, कैसे धमकी दी गई इन बातो का कोई उल्लेख नहीं है.
जांच के लिए तैयार है
राष्ट्रबाण हमेशा से निर्भीक और निष्पक्ष खबरों के लिए जाना गया है. समाज में हो रही गलत गतिविधि, अपराध, भ्रष्टाचार और तस्करी को लेकर राष्ट्रबाण हमेशा बेबाकी से समाचार प्रकाशित करते आया है और आगे भी करेगा. हम अपने दायित्वों का निर्वहन बिना किसी दवाब के आगे भी करेंगे. हम शिकायत का स्वागत करते है और सभी प्रकार की निष्पक्ष जांच के लिए तैयार है.