बालाघाट : सिवनी निवासी शेख नूर गौवंश हड्डी परिवहन करते पकड़ाया, लालबर्रा पुलिस ने की कार्यवाही

Rashtrabaan

बालाघाट, राष्ट्रबाण। बालाघाट जिले में गौ तस्करी चरम पर है। रात के अंधेरे में पुलिस प्रशासन की आंखो में धूल झोंककर गौवंश और मांस तस्कर अपने कारोबार को अंजाम दे रहे है। गौ तस्करी का खेल जिले में लंबे अरसे से चल रहा है, जहां जिम्मेदारों की नाक के नीचे गौ तस्कर माफिया ऐसे गौ तस्करी कर मालामाल हो रहे हैं। जिम्मेदार प्रशासन शिकायत व सूचना के बाद कार्यवाही करता है।

- Advertisement -

ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां गौ तस्करी के साथ-साथ मवेशियों की हड्डियों का परिवहन एक जिले से दूसरे जिले व प्रदेश में हो रहा है। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत 11 अगस्त की देर शाम 7:00 बजे कंजई बस स्टैंड के पास मवेशियों की हड्डियों से भरी एक पिकअप वाहन बिगड़ने के कारण खड़ी थी, संदेह होने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पिकअप के चालक से पूछताछ की। तो उसने बताया कि गाड़ी में मवेशियों की हड्डी भरी हुई है। कामधेनु पशु सेवा समिति (गौशाला) बगलई केवलारी के नाम की फोटो दिखाकर, जाम से मवेशियों की हड्डी भरकर ला रहा है, जिसे कभी जबलपुर तो कभी नागपुर ले जाने की बात बताया, चालक ने अपने आपको सिवनी का निवासी बताया।

- Advertisement -

उक्त घटना कि जिसकी सूचना कार्यकर्ताओं ने लालबर्रा थाना प्रभारी सहित पुलिस स्टाफ व कामधेनु पशु सेवा समिति (गौशाला) बगलई केवलारी को भी सूचित किया। जहां मौका स्थल पर लालबर्रा पुलिस थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ पहुंचे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पुलिस ने कंजई के जंगल में जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर मवेशियों की हड्डियों को गड़ा दिया और हड्डियों से भरी सफेद कलर की पिकअप वाहन व आरोपी चालक सिवनी निवासी को पकड़कर लालबर्रा पुलिस, थाना लेकर गई। पिकअप चालक आरोपी शेख नूर मोहम्मद निवासी हड्डी गोदाम सिवनी पर लालबर्रा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर, पिकअप जप्त कर ली है।

वहीं पिकअप चालक द्वारा गलत तरीके से कामधेनु पशु सेवा समिति (गौशाला) बगलई केवलारी को बदनाम करने के कारण कामधेनु पशु सेवा समिति गौशाला बगलई केवलारी के अध्यक्ष ने इस मामले की लिखित शिकायत कर गलत तरीके से पशु सेवा समिति को बदनाम करने के कारण केवलारी थाने में इसकी शिकायत कराई है।

- Advertisement -
error: Content is protected !!