बालाघाट : एससी एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा का चारों ओर बंद रहा सफल

Rashtrabaan
Highlights
  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने रैली निकाल किया जनसभा

बालाघाट (Balaghat), राष्ट्रबाण। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का फैसला अनुसूचित जाति (Scheduled Caste), अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe) के उप वर्गीकरण एवं क्रिमीलेयर (Crimealayer) लागू करने के आदेश पारित करने के विरोध में सभी एससी, एसटी आरक्षण बचाओ सामाजिक संयुक्त संगठनों के तत्वाधान में 21 अगस्त बुधवार को देशव्यापी बंद के आह्वान पर सभी तहसील क्षेत्र सहित सम्पूर्ण बालाघाट जिला 4:00 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर चारों खूंट बंद रहा।

- Advertisement -

सुप्रीम कोर्ट के फैसले से नाराज़ होकर एससी एसटी संयुक्त मोर्चा संगठन (SC ST United Front Organization) ने आरक्षण बचाओ, संविधान में संशोधन न हो इस आशय से सड़कों पर उतरकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले व केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया। आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा द्वारा सड़क पर उतरकर रैली निकालकर बंद को सफल करने में सभी व्यापारियों से अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर सहयोग करने आग्रह किया गया। जहां उन्हें सभी व्यापारियों का बंद को लेकर भरपूर समर्थन मिला। जहां सुबह से ही सम्पूर्ण जिले में हर नगर शहर में आवश्यक सेवाओं- मेडिकल स्टोर, डॉक्टरों के क्लीनिक अस्पताल, पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी आदि को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहीं। चाय पान ठेले के टपरिये भी बंद रहे।

- Advertisement -

स्कूल कॉलेज सहित सभी शासकीय कार्यालय खुले रहे, सड़कों पर मोटरसाइकिल, फोर व्हीलर के पहिए दिन भर दौड़ते नजर आये, तो वहीं यात्री बसों के पहिए थमे हुए नजर आए जो कि 4:00 बजे के बाद दुकानें खुलते नजर आई, तो वहीं बसों के पहिए भी सड़कों पर दौड़ने लगे। एससी एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा ने, आरक्षण बचाओ संविधान से छेड़छाड़ मत करो, आरक्षण के सम्मान में- एससी एसटी मैदान में व अन्य नारे लगाते हुए आरक्षण बचाओ हेतु सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा संगठन के पदाधिकारी सहित समाज के लोगों ने शहर के मुख्य मार्ग से रैली निकालकर अंबेडकर चौक बालाघाट में एक जनसभा ली, जिसमें आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के संबंध में विस्तार से संबोधित किया। इसी तरह एससी एसटी संयुक्त मोर्चा संगठन द्वारा बिरसा मुंडा चौक लालबर्रा में भी नगर के मुख्य मार्ग से रैली निकाल कर जनसभा ली गई।

- Advertisement -

जहां एससी एसटी संयुक्त मोर्चा संगठन ने सुप्रीम कोर्ट से इस फैसले को वापस लेने की बात कही है। वापस नहीं लेने पर, आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा संगठन की लड़ाई निरंतर जारी रहेगी की बात भी समाज के लोगों द्वारा कही गई है। 2011 के बाद सभी समाज की बिना जनगणना किये ही फैसला पारित करने की बात कही गई है। उक्त बंद में एससी एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा संगठन के सदस्य हाथों में नीले और पीले झंडे लेकर करते रहे विरोध। उक्त बंद कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में युवा, बुजुर्ग, महिलाएं, युवतियां व बच्चे नजर आये। सम्पूर्ण जिला सहित प्रदेश देशव्यापी बंद को लेकर पुलिस प्रशासन की चप्पे चप्पे पर पैनी नजर रही, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन व बंद सफल में एससी एसटी आरक्षण बचाओ संयुक्त मोर्चा संगठन को पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग मिला।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!