बैतूल : सारनी में डेंगू की दस्तक, एक मरीज मिलने से हड़कंप

Rashtrabaan
Highlights
  • महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 17 में मिला डेंगू का मरीज
  • स्वच्छता का अवार्ड मिलने के बाद मिला डेंगू का मरीज

सारनी, राष्ट्रबाण। नगर पालिका परिषद सारनी साफ सफाई और कचरा उठाने में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। उसके बाद भी सारनी नगर की हालत सफाई मामले में फिस्सडी है। कुछ दिन पहले महाराणा प्रताप वार्ड को साफ सफाई में बेहतर वार्ड का प्रमाण पत्र दिया गया अब महाराणा प्रताप नगर में 26 वर्षीय एक युवक डेंगू पॉजिटिव मिला है।

- Advertisement -

वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड में नियमित साफ-सफाई न होने के कारण डेंगू, मलेरिया के मरीज वार्ड में ज्यादा पाए जा रहे हैं। महाराणा प्रताप वार्ड क्रमांक 17 में निवास करने वाले आरिब बैग ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिस स्थान पर नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से पानी की टंकी स्थापित की गई है वहां पर साफ सफाई और कीटनाशक का छिड़काव ना होने के कारण वार्ड में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि वार्ड में निवास करने वाले 26 वर्षीय अनूप पिता राजा सोनी का ब्लड बगडोना के प्राइवेट पैथोलॉजी में चैक कराया गया, जहां उन्हें डेंगू पॉजिटिव बताया गया। डेंगू होने की जानकारी लगते ही उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोडाडोंगरी ले जाया गया, वहां से उन्हें जिला अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया है।

- Advertisement -

अब सवाल यह उठता है कि नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के सबसे होनर पार्षद होने के बाद उनके वार्ड में नियमित साफ सफाई न होने से उनके वार्ड में डेंगू का मरीज पाया जाना नगर पालिका परिषद सारनी के माध्यम से महाराणा प्रताप वार्ड में स्वच्छता वार्ड का प्रमाण पत्र देना वार्ड में जगह-जगह फैली गंदगी और साफ सफाई न होना नगर पालिका के स्वास्थ्य विभाग के मुंह पर इससे बेहतर कोई दूसरा तमाचा नहीं हो सकता है।

- Advertisement -

इनका कहना है
”पाथाखेड़ा के वार्ड क्रमांक 17 से एक युवा के डेंगू का मरीज आया था जिसे जिला अस्पताल भेजा गया है वहां से विभिन्न जांच होने के बाद डेंगू पॉजिटिव होता है या नहीं इसकी पुष्टि हो पाएगी पर प्रथम जांच में एस एन वन का मरीज होना पाया गया है। शुक्रवार को वार्ड में मलेरिया के टीम को भेज कर वार्ड के दूसरे लोगों की जांच करने का काम किया जाएगा।
संजीव शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी घोड़ाडोंगरी

- Advertisement -

”महाराणा प्रताप वार्ड में डेंगू का मरीज मिला है इसकी जानकारी नहीं है वार्ड में मच्छर और लार्वा अधिक हो गए हैं शुक्रवार से वार्ड में प्रत्येक घर कर्मचारी भेज कर लार्वा नष्ट करवाने का कार्य किया जाएगा।
कमल किशोर भावसार, स्वास्थ्य निरीक्षक नगर पालिका परिषद सारनी

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!