बैतूल, राष्ट्रबाण। मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास, ग्वालियर ने श्रेष्ठ स्तंभलेखन हेतु मप्र के चार व्यक्तियों को सम्मानित किया है। ग्वालियर के राष्ट्रोत्थान भवन में एक आयोजित एक गरिमामय व भव्य आयोजन में बैतूल के स्तम्भलेखक प्रवीण गुगनानी को भी सम्मानित किया गया है। श्री गुगनानी को यह सम्मान विशेषतः उनके जनजातीय केंद्रित लेखन हेतु प्रदान किया गया है, उनके लेखों को इस आयोजन में प्रथम स्थान देते हुए सम्मानित किया गया है। गुगनानी के साथ सम्मान प्राप्त करने वालों में वंदना गांधी, सूचना आयुक्त मप्र, सुरेश शर्मा, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त एवं नीलम महिंद्रा हैं। इस अवसर पर मंच पर डॉ. गोविंद शर्मा, नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्यक्ष, अरूण सिंह, कुलसचिव जीवाजी विश्वविद्यालय, राजेश शुक्ल, सचिव मामा माणिकचंद न्यास उपस्थित रहे। इस अवसर पर गोविंद शर्मा ने मामाजी से जुड़े अपने संस्मरणों को साझा किया। गोविंद शर्मा ने वर्तमान समय में नरेटिव्ज, विमर्श और डिस्कोर्स के वैचारिक युद्ध में स्तंभलेखन के महत्व व योगदान के विषय में अपना उद्बोधन दिया। डॉ. प्रवीण गुगनानी को उनकी इस उपलब्धि के लिए संघ परिवार, भाजपा परिवार, परिचितों एवं मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।
Betul News : डॉ. प्रवीण गुगनानी को मिला मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सम्मान
