Betul News : कवियों ने राहुल सोनिया का बनाया मजाक; कांग्रेसी पार्षद, नेताप्रतिपक्ष लगाए ठहाके

नगर पालिका सारनी के सरकारी कार्यक्रम कवि सम्मेलन मे कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहूल गाधी एव कांग्रेस के नेताओं का कवियों ने माखौल उड़ाया श्रोताओं के साथ कांग्रेसी नेता एव पार्षदो ने ठहाके लगाए, नेता प्रतिपक्ष व पार्षदो एव नपा सीएमओ के सामने राहूल गांधी का कवि सम्मेलन मे अपमान से कई कांग्रेसी पार्षद नाराज हुए।

Rashtrabaan

बैतूल, राष्ट्रबाण। (Betul) नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा आयोजित बाबा मठरदेव मेले में आयोजित कवि सम्मेलन में कांग्रेस के नेता असहज स्थिति में पहुंच गए, हुआ यू की कवि सम्मेलन के ठेका भाजपा नेता पूर्व जिला महामंत्री कमलेश सिंह ने नपा परिषद पर विषेष दबाब बनाकर ऐसी शर्त लगाई की पूर्व के दो वर्षों की तरह इस वर्ष भी कवि सम्मेलन कार्यक्रम ठेका उन्ही को मिले और हुआ भी यही।

- Advertisement -

कवि सम्मेलन का ठेका कमलेश सिंह को मिला कार्यक्रम का आयोजन ने भाजपा की नगर सरकार और ठेकेदार को खुश करने के लिए जम कर कांग्रेस के नेतओ की खुब माखौल उड़ाया कांग्रेस पार्टी के सोनिया गांधी राहूल गाधी एव उनके नेताओं पर खुब राजनैतिक व्यंग कसे कांग्रेस के स्थानीय नेताओ ने भी व्यंग पर खुब ठाहाके लगाए तो कुछ काग्रेसी नेताओं व पार्षद ने दबे स्वर में कार्यक्रम की आलोचना भी कर दी ।

- Advertisement -

लेकिन अपने राष्ट्रीय नेताओं के अपमान को कई पार्षद एव काग्रेसी ठेकेदार पदाधिकारी जो सोशल मिडिया के सर्वे सर्वा बनते है राष्ट्रीय नेताओं के अपमान पर चुप्पी साध ली क्योकि सीएमओ की कृपा दृष्टि से पले काग्रेसी ठेकेदार आवाज उठा नही सकते एक सरकारी कार्यक्रम के आयोजन मे सात लाख रुपये मे कवि सम्मेलन कराना किसी के गले नही उतर रहा जिस तरह से नगर पालिका परिषद सारनी के सीएमओ सी.के. मेश्राम द्वारा कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारी का अपमान भाजपा ठेकेदार के माध्यम से करवाया वह तारिफे काबिल है। अब देखना यह है की स्थानीय कांग्रेस के नेता ब्लाक अध्यक्ष कार्यवाहक अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष आगे क्या करते है।

''भाजपा नेता कमलेश सिंह को लाभ पहुंचाने के लिए यह नियम और शर्तें जोडी गई राहुल और सोनिया गांधी का मजाक उडाये और हम सुनकर शांत बैठने वालों में से नहीं है हां लेकिन नेताप्रतिपक्ष की बात है तो वह भाजपा का दलाल बन गया है।
-मो. ताहिर, पार्षद वार्ड नंबर 18

- Advertisement -
error: Content is protected !!