भोपाल, राष्ट्रबाण। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal)में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित एक निजी स्कूल में छात्रों के भारी स्कूल बैग को लेकर कांग्रेस ने कार्रवाई करते हुए शासन की गाइडलाइन के खुलेआम उल्लंघन का मुद्दा उठाया है।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी (Madhya Pradesh Congress Committee)के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी (Spokesperson Vivek Tripathi) आज वजन करने वाली मशीन के साथ स्कूल पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया, कुंदन पंजाबी और विक्रम चौधरी भी मौजूद थे। यहां उन्होंने छात्रों के बैग का वजन कर यह दिखाया कि बच्चों को तय मानकों से कई गुना ज्यादा वजन उठाने पर मजबूर किया जा रहा है।
विवेक त्रिपाठी (Vivek Tripathi) ने कहा, “स्कूल शिक्षा विभाग और सरकार सिर्फ कागजों पर नियम बना रही है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि मासूम बच्चों की सेहत से खिलवाड़ हो रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार प्राथमिक कक्षा के बच्चों के बैग का वजन 1.5 से 2 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए, लेकिन आज जांच में सामने आया कि कुछ बच्चों के बैग का वजन 5 किलो से भी ज्यादा था।
कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई के माध्यम से शासन और शिक्षा विभाग को चेताया कि यदि शीघ्र ही उचित कदम नहीं उठाए गए, तो इस मामले को और व्यापक स्तर पर उठाया जाएगा।
इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है, और यह सवाल फिर खड़ा हो गया है कि बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी इस गंभीर समस्या पर आखिर शासन और प्रशासन कब जागेगा?
Read Also : केवलारी में “कमीशन राज” का आरोप: भाजपा नेता श्रीराम ठाकुर पर ठेकेदार से 10% की मांग का गंभीर आरोप