भोपाल, राष्ट्रबाण। एमपी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की मुश्किलें कम नहीं हो रहीं हैं। भिंड के बसपा नेता देवाशीष जरारिया की निजी जिंदगी को लेकर विवादित बयान पर वे फंस गए हैं। इस मामले में भिंड की ऊमरी पुलिस ने जीतू पटवारी के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब इसी केस में जीतू पटवारी का वारंट निकला है। मामले में जीतू को कोर्ट में उपस्थित होने को कहा गया है। बसपा के एक कार्यकर्ता की शिकायत पर जीतू पटवारी पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया था।
यह है पूरा मामला
ऊमरी पुलिस ने 4 मई को जीतू पटवारी पर भिंड-दतिया लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी देवाशीष जरारिया पर विवादित बयान पर केस दर्ज किया था। बसपा कार्यकर्ता अशोक कुमार गुप्ता ने 1 मई को थाने में पटवारी की शिकायत करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया था। बसपा कार्यकर्ता ने आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को ऊमरी में जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बसपा प्रत्याशी देवाशीष पर निजी कमेंट किए। रिकार्डिंग में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विवादित टिप्पणी करते हुए नजर आए तो ऊमरी पुलिस ने उनके खिलाफ मतदाताओं को भ्रमित करने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का केस दर्ज कर लिया। इसी मामले में पटवारी के खिलाफ वारंट जारी हुआ जिसे इंदौर में उन्हें तलाश कर तामिल कराया गया है।