बृजभूषण को कांग्रेस से न्योता, पार्टी के बड़े नेता ने बीजेपी सांसद को दिया ये ऑफर

Rashtrabaan

गोंडा, राष्ट्रबाण. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट फिर चर्चा में है. कैसरगंज से सांसद और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया है कि उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर मिला. कांग्रेस के एक बड़े नेता ने उनसे संपर्क किया. इस दौरान उन्हें कांग्रेस में शामिल होने के लिए कहा गया. बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि उन्होंने कांग्रेस जॉइन करने के लिए फिलहाल कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि संपर्क करने वाले नेता से उन्होंने कई सवाल जरूर पूछे. 

ठुकराया कांग्रेस का ऑफर

बृजभूषण ने बताया “मैंने कहा कि जो लोग मेरे खिलाफ धरने पर बैठे थे. क्या वह मामले खत्म हो गए? क्या आपकी मैडम से बात हो गई है जो आप मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर दे रहे हैं. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने सारी बात कर ली है. फिर हमने कहा कि कांग्रेस को आज हम इतने अच्छे क्यों लगने लगे और मुझे कांग्रेस में शामिल होने का ऑफर क्यों दिया जा रहा है. उधर से जवाब आया कि सबको पता है अगर बृजभूषण शरण सिंह कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे तो यूपी में कांग्रेस और मजबूत हो जाएगी, लेकिन मैंने कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा दिया.

error: Content is protected !!