बैतूल, राष्ट्रबाण। थाना प्रभारी देवकरन डेहरिया द्वारा बुधवार 8 जनवरी को सर्राफा व्यापारियों की बैठक बुलाकर सभी व्यापारियों से चर्चा की जिसमें उन्होंने बताया कि आप नए ग्राहकों से कभी लेन देन ना करें। क्योंकि सोने चांदी खरीदने वाले ग्राहक आपकी जान पहचान के ही रहते हैं। और उन्होंने सभी व्यापारीयो से कहा की दुकान शॉप में सीसीटीवी कैमरा अच्छे से अच्छी क्वालिटी का लगवाएं। जिसमें आने जाने वालों की जान पहचान हो सके। और कहां की नकली सोना बेचने वाले का गिरोह एक्टिव है तथा उनसे खास तरीके से बचे। और उन्होंने आम जनमानुष जनता जनार्दन से भी अपील की है कि अगर कोई आपका सोना या चांदी सफाई करने को कहे तो आप ना करवाए क्योंकि वह आपका सोना और चांदी निकाल लेंगे यह चोरी कर कर ले जा सकते हैं। और थाना प्रभारी देवकरन डेहरिया ने कहा सभी व्यापारी चोरी का समान खरीदने से बचे।
इस बैठक में उपस्थित सारणी सर्राफा संघ अध्यक्ष हितेंद्र गोलू सोनी,सचिव देवेंद्र सोनी, सारणी व्यापारी संघ अध्यक्ष अरविंद सोनी, उमाशंकर सोनी, गोविंद सोनी, डब्बू सोनी, आकाश सोनी,पाथाखेड़ा सर्राफा से मंगलमूर्ति सोनी,राजू सोनी, जयप्रकाश सोनी, गौर पंजा, टीकू सोनी जिसमे शोभापुर बगडोना से शक्ति रायपुर, देवेंद्र कुमार सोनी, गौरांग विश्वास, मनोज सोनी, राजेश रायपूरे, राहुल सोनी,राजू सिकदार आदि अन्य व्यापारी द्वारा बैठक संपन्न हुई।