देश भर में सस्ती होंगी कैंसर की दवाएं : खुलेंगे कैंसर डे केयर सेंटर, पीएम मोदी का बड़ा ऐलान

Rashtrabaan

छतरपुर, राष्ट्रबाण। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां बालाजी सरकार कैंसर इन्स्टिट्यूट का शिलान्यास करने के बाद उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार आम जन की इस मुश्किल को आसान करने जा रही है। कैंसर की दवाएं सस्ती की जा रही हैं। केंद्रीय बजट में कैंसर को लेकर कई प्रावधान किए गए हैं। अब अस्पतालों में कैंसर क्लिनिक खोले जा रहे हैं। ये क्लिनिक आपके नजदीकी अस्पतालों में खोले जा रहे हैं। कैंसर डे केयर सेंटर खोले जा रहे हैं, जहां कैंसर मरीजों की दवाओं, जांचों और सेहत का ख्याल रखा जाएगा। लेकिन कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना होगा।’

- Advertisement -

सब मिलकर कैंसर के खिलाफ लड़ें

उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है, क्योंकि कैंसर अब बड़ी परेशानी बनता जा रहा है, ऐसे में सरकारें, संस्थान, संगठन सभी मिलकर इसके खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। शुरुआत में पता नहीं चलता, सामान्य दवाएं लेते हैं, झाड़-फूंक करवाते हैं, जब गांठ दिखती है और कैंसर का पता चलता है, तो परिवार में मातम छा जाता है। लोगों को पता नहीं होता अब कहां जाएं, दिल्ली-मुंबई का ही ध्यान आता है।

अब तो यही इच्छा है

हमारे देश में गरीब जितना बीमारी से नहीं डरता था, उतना इलाज के खर्च से डरता था। किसी को गंभीर बीमारी हो जाए तो पूरा परिवार संकट में आ जाता था। मैं भी गरीब परिवार से हूं, मैं भी इस दौर से गुजरा हूं। इसलिए मैं चाहता हूं कि इलाज का खर्च कम करूं। जरूरतमंदों को हमारी हर योजना का लाभ मिले। मैं एक बार फिर दोहरा रहा हूं आप सभी अपने परिजनों और परिवार को बताएं।

- Advertisement -

गरीबों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी है

मैंने गरीबों के लिए मुफ्त इलाज की व्यवस्था की। 5 लाख तक का इलाज फ्री किया। 5 लाख तक के इलाज के लिए किसी बेटे को कोई खर्च नहीं करना नहीं पड़ेगा, दिल्ली में आपका बेटा बैठा है, वो यह काम करेगा। लेकिन इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना है। जिनका नहीं बना है, जल्द से जल्द बनवाएं। पीएम ने सीएम मोहन से आग्रह किया कि वे इस काम को जल्द से जल्द पूरा कराएं।

- Advertisement -

सामूहिक विवाह की दी बधाई

पीएम ने कहा कि मुझे पता चला है कि यहां दो दिन बाद महाशिवरात्रि 200 से ज्यादा बेटियों का सामूहिक विवाह होगा। महाशिवरात्रि पर इस आयोजन के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई देता हूं और विवाह के बंधन में बंधने जा रहीं बेटियों को सुंदर और सुखी जीवन के लिए बधाई देता हूं, हृदय से आशीर्वाद देता हूं।

- Advertisement -

बागेश्वर धाम में निकाली धीरेंद्र शास्त्री की मां की पर्ची

पीएम बोले – आज मैंने सोचा कि क्या बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री अकेले पर्ची निकालेंगे या मैं भी पर्ची निकालूंगा। हनुमान जी के चरणों में झुक कर मैंने आशीर्वाद लिया। उनके आशीर्वाद से मैंने आज पर्ची निकाली। उनकी माता जी की पर्ची निकाली। पीएम ने कहा मैं धीरेंद्र शास्त्री जी की माता की इच्छा पूरी करूंगा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री की बारात में भी जरूर आऊंगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे

बता दें कि पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। शाम को 5 बजें पीएम मोदी राजधानी भोपाल पहुंचेंगे। यहां वे सांसदों-विधायकों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे सरकार और संगठन के बारे में बात करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी 23 घंटे भोपाल में रहेंगे। वे यहां भाजपा से संवाद के बाद राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं सोमवार 24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करेंगे।

- Advertisement -

धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा ऐलान : पीएम मोदी की मां के नाम पर होगा अस्पताल का एक वार्ड

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने संबोधन में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। शास्त्री ने कहा -कल तक पिछली पंक्तियों में भारत को खड़ा किया जाता था, आज सभी देशों के नेता रेड कारपेट बिछा रहे हैं। वर्तमान में विश्व मित्र की भूमिका निभा रहा है भारत।

- Advertisement -

अब मंदिर में अस्पताल होगा

कैंसर अस्पताल के भूमिपूजन में आए पीएम मोदी के बारे में शास्त्री ने कहा कि, पीएम मोदी के माता के प्रति भाव को देखकर हमारे मन में आया कि इस अस्पताल में उनकी माताजी के नाम से एक वार्ड बनाया जाए। पीएम मोदीजी से इस कार्यक्रम में आग्रह किया था, तो उन्होंने सहजता से कह दिया कि आप तैयारी करें, हम आते हैं। अभी तक अस्पतालों में मंदिर हुआ करते थे, अब मंदिर में अस्पताल होगा।

- Advertisement -
error: Content is protected !!