तीन अलग-अलग थानों पर अवैध शराब तस्करी के मामले दर्ज

Rashtrabaan

सिवनी, राष्ट्रबाण। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जी.डी.शर्मा के द्वारा जिले मे चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण करने पुलिस महकमे को कार्यवाही के सख्त निर्देश दिए है। निर्देशों पर पालन करते हुए बरघाट और बंडोल पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपियों को गिरफ्तार उनसे एक मोटर साईकिल व एक कार जब्त की है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम घीसी के पास नाकाबंदी किया गया। जहां बरघाट की ओर से आने वाली मोटर साईकल टीव्हीएस क्रमांक एमपी 04 एनव्ही 1286 पर एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी रखकर आ रहा था जिसे पुलिस द्वारा रोक कर मोटर साइकिल मे रखी बोरी को चेक किया, जहां 55 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब (कीमती 5500 रूपये) बरामद की गई। मोटर सायकिल चालक से नाम पूछने पर अपना नाम दीपक पिता नरेश वरकड़े उम्र २३ साल निवासी मोहगांव थाना बरघाट बताया। बरघाट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध करते हुए मोटर साईकिल जप्त किया।

- Advertisement -

तो वही कोतवाली पुलिस ने कच्ची शराब परिवहन करने वालो को दबोचा। कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि खैरीटेक तरफ से पल्सर मोटर सायकल में शराब तस्करी होने वाली है। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही करने आदेशित किया। गठित टीम के द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर काले रंग की पल्सर गाडी में जिसमें शराब के डिब्बे बंधे हुए थे दो लोगो सवार थे, रोककर पुछताछ किया । जिसमें लगभग 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब पाई गई जिसे पुलिस ने वहां जप्ती कर दोनों आरोपियों विशाल पिता सूरजलाल सोहानिया उम्र 23 साल निवासी सुकतरा मोहगांव थाना कुरई, मोहन सल्लाम पिता रामभरोस सल्लाम उम्र 40 साल निवासी नागपुर रोड खैरी टेक थाना सिवनी पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही उपरांत दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जहां से न्यायालय ने दोनों आरोपियों को जेल पहुंचा दिया।

- Advertisement -

कल बंडोल पुलिस को मिली थी शराब तस्कर को पकड़ने में सफलता

- Advertisement -

वहीं बंडोल पुलिस को भी आज शराब पकड़ने में सफलता मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार कि मुखबिर सूचना पर बंडोल पुलिस ने नेशनल हाईवे रोड पर ग्राम राहीबाडा मे पांडे ढाबा के सामने घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी-28, सी-8208 को रोककर पूछताछ की। जहां कार चालक ने अपना नाम उपनंदन पिता कापीलाल उईके उम्र 42 साल निवासी बाम्हनबाडा थाना लखनादौन निवासी होना बताया। कार की तलाशी करने पर कार की डिक्की में व पीछे वाली सीट में कुल 02 पेटी अग्रेंजी शराब व 04 पेटी देशी सफेद प्लेन शराब कुल 07 पेटी शराब, कुल 62.280 लीटर (कीमती एक लाख रूपये) बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी उपनंदन उईके के विरूध्द धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर कार को जब्त करने की कार्यवाही करते हुए कार जप्त किया गया।

- Advertisement -

Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!