नई दिल्ली, राष्ट्रबाण: खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति की मरम्मत पर सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस बीआर गवई की टिप्पणी पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। CJI ने गुरुवार को सफाई दी कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि वे सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि जजों को अपनी वाणी पर संयम रखना चाहिए। इस बयान ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बहस छेड़ दी है।
सुनवाई में क्या कहा था CJI ने?
सुप्रीम कोर्ट में खजुराहो के जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति की मरम्मत के लिए याचिका पर सुनवाई हो रही थी। CJI गवई ने याचिकाकर्ता से कहा था कि अगर आप भगवान विष्णु के कट्टर भक्त हैं, तो उन्हीं से मरम्मत की प्रार्थना कीजिए। यह टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोगों ने इसे हिंदू आस्थाओं का अपमान बताया। CJI ने कहा कि अगले दिन किसी ने उन्हें बताया कि टिप्पणी वायरल हो रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बयान को संदर्भ से हटाकर पेश किया गया।
CJI की सफाई: ‘सभी धर्मों का सम्मान करता हूं’
चीफ जस्टिस गवई ने सफाई में कहा कि उनका इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर बयान को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया। CJI ने कहा, “मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और मेरी टिप्पणी का गलत मतलब निकाला गया।” उन्होंने याचिका पर सुनवाई के दौरान हल्के-फुल्के अंदाज में कही गई बात को गलत तरीके से प्रचारित किए जाने पर अफसोस जताया।
VHP की नसीहत: ‘जजों को वाणी पर संयम रखना चाहिए’
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने CJI को पत्र लिखा। उन्होंने कहा कि न्यायालय न्याय का मंदिर है और यहां वाणी पर संयम जरूरी है। VHP ने कहा कि CJI की टिप्पणी से हिंदू आस्थाओं का उपहास उड़ता लगता है। कुमार ने लिखा, “यह जिम्मेदारी मुकदमा लड़ने वालों, वकीलों और जजों की है। अच्छा होगा कि ऐसी टिप्पणियों से बचा जाए।” VHP ने 60 संगठनों की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा की।
याचिका का बैकग्राउंड
याचिका खजुराहो के 60 साल पुराने जावरी मंदिर में भगवान विष्णु की खंडित मूर्ति की मरम्मत के लिए दाखिल की गई थी। CJI ने याचिकाकर्ता से कहा था कि भगवान से प्रार्थना करें। इस टिप्पणी ने बहस छेड़ दी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई जारी रखने का फैसला किया।
Read also: कांग्रेस नेता का विवादित बयान, कंगना रनौत आए तो थप्पड़ मार दो