इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में मिली लाश, दर्ज थे 32 गंभीर मामले

Rahul Maurya

इंदौर, राष्ट्रबाण: मध्य प्रदेश के इंदौर में कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह पुलिस की गिरफ्त से भागने के बाद छिपने की कोशिश कर रहा था। सलमान पर हत्या, लूट और ड्रग तस्करी जैसे 32 गंभीर मामले दर्ज थे। वन विभाग की SDRF टीम ने तालाब से उसका शव बरामद किया।

पुलिस से कैसे भागा सलमान?

इंदौर क्राइम ब्रांच को पिछले हफ्ते सलमान लाला के कुछ साथियों से पूछताछ में अहम जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने सागर-भोपाल रोड पर घेराबंदी की। इस दौरान चार आरोपियों को पकड़ा गया, लेकिन सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सलमान लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था। पुलिस और SDRF ने रातभर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। अगले दिन तालाब में उसका शव तैरता हुआ पाया गया।

डूबने से मौत की पुष्टि

पुलिस की शुरुआती जाँच में डूबने से मौत की बात सामने आई है। हालांकि, सही कारण जानने के लिए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस यह भी जाँच कर रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं। सलमान के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या, रंगदारी और NDPS एक्ट जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने अन्य आरोपियों से दो पिस्तौल और एक चाकू भी बरामद किया था।

क्या कहते हैं स्थानीय लोग?

इंदौर में सलमान लाला का नाम अपराध की दुनिया में जाना-पहचाना था। स्थानीय लोगों का कहना है कि उसकी गतिविधियों से इलाके में दहशत थी। उसकी मौत की खबर से कुछ लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अब उसके नेटवर्क को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश में जुटी है।

Read also: कुल्हाड़ी से काटा कछुआ, फिर मनाई पार्टी, वीडियो वायरल होने पर वन विभाग सतर्क

error: Content is protected !!