भोपाल, राष्ट्रबाण: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक अनोखा नजारा देखने को मिला। भारतीय गणवर्ता (भगवा) पार्टी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का सांकेतिक अंतिम संस्कार करके सबको चौंका दिया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ट्रंप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनकी शवयात्रा निकाली। ये प्रदर्शन अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के विरोध में किया गया। पार्टी ने न सिर्फ शवयात्रा निकाली, बल्कि तेरहवीं और मृत्युभोज का कार्ड भी बाँटा और ऐलान किया कि 13 दिन बाद इसका आयोजन होगा।
क्यों हुआ ये प्रदर्शन?
अमेरिका ने हाल ही में भारत से आयात होने वाले सामानों पर 50% टैरिफ लगा दिया है। भगवा पार्टी का आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप का ये कदम भारत के साथ धोखा है। पार्टी के नेताओं का कहना है कि ट्रंप भारत को कमजोर करने की साजिश कर रहे हैं और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इस टैरिफ से भारतीय निर्यातकों को भारी नुकसान होने की आशंका है, जिसके खिलाफ भगवा पार्टी ने ये अनोखा तरीका चुना।
तेरहवीं और मृत्युभोज का ऐलान
प्रदर्शन के दौरान भोपाल के बोर्ड ऑफिस चौराहे से ज्योति टॉकीज तक ट्रंप की सांकेतिक शवयात्रा निकाली गई। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की और ट्रंप के पुतले को जलाया। इसके बाद पार्टी ने तेरहवीं के कार्ड बाँटे, जिसमें लिखा था कि 13 दिन बाद ट्रंप की तेरहवीं का आयोजन होगा, जिसमें मृत्युभोज भी कराया जाएगा। ये कदम विरोध को और नाटकीय बनाने के लिए उठाया गया।
स्वदेशी अपनाने की मुहिम
भगवा पार्टी ने ऐलान किया कि वो जल्द ही ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान शुरू करेगी। इस अभियान के तहत अमेरिकी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की जाएगी। पार्टी का कहना है कि भारतीयों को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और विदेशी दबाव कम हो। कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये अभियान देशभर में चलाया जाएगा।
लोगों की क्या है राय?
इस अनोखे प्रदर्शन ने भोपाल में चर्चा का माहौल बना दिया है। कुछ लोग इसे रचनात्मक विरोध का तरीका मान रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ये सिर्फ़ दिखावा है। सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। कोई इसे भारत के हक की लड़ाई बता रहा है, तो कोई इसे नाटक कह रहा है। इस प्रदर्शन ने एक बार फिर भारत-अमेरिका व्यापारिक रिश्तों पर सवाल उठा दिए हैं। आप इस बारे में क्या सोचते हैं? अपनी राय ज़रूर बताएँ।
Read Also: इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की तालाब में मिली लाश, दर्ज थे 32 गंभीर मामले